Advertisement
रांची :निमिया के डार मैया झुलेली झुलनवा… पर झूमे श्रद्धालु
रांची : खटंगा (होटवार) स्थित माता वैष्णवी मंदिर के स्थापना दिवस पर सोमवार को जागरण का आयोजन किया गया़ इसमें सुर संग्राम फेम (महुआ चैनल) के गायक विनय बिहारी, सरोज चंचल, अभिजीत रंजन व गायिका स्वीटी राज व पूजा झा ने भजन गाकर लोगों को झुमाया़ स्वीटी राज ने निमिया की डार मैया, झुलेली झुलनवा…, […]
रांची : खटंगा (होटवार) स्थित माता वैष्णवी मंदिर के स्थापना दिवस पर सोमवार को जागरण का आयोजन किया गया़
इसमें सुर संग्राम फेम (महुआ चैनल) के गायक विनय बिहारी, सरोज चंचल, अभिजीत रंजन व गायिका स्वीटी राज व पूजा झा ने भजन गाकर लोगों को झुमाया़ स्वीटी राज ने निमिया की डार मैया, झुलेली झुलनवा…, विनय बिहारी ने सुन लो मेरी पुकार हे मैया, आये तेरे दरबार… व सरोज चंचल ने बम-बल बोल रहा है
काशी… भजन पेश कर लोगों को खूब झुमाया़ इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया़ इस आयोजन को सफल बनाने मे माता वैष्णवी पूजा समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, मुख्य संरक्षक रामलाल लोहरा, उपाध्यक्ष संदीप सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, प्रफुल राय, अजीत श्रीवास्तव, विकास सिंह, विनोद साहू राजू, सिंह,आचार्य सुनील पांडेय आदि का सराहनीय योगदान रहा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement