Advertisement
रांची : तीन लेन की होती सकती है एयरपोर्ट जानेवाली सड़क
नगर विकास सचिव ने राजधानी में बन रही स्मार्ट सड़कों की प्रगति की समीक्षा की रांची : नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने एयरपोर्ट के पास सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की संभावना पर विचार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने एयरपोर्ट के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को दो की जगह तीन लेन का बनाना […]
नगर विकास सचिव ने राजधानी में बन रही स्मार्ट सड़कों की प्रगति की समीक्षा की
रांची : नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने एयरपोर्ट के पास सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की संभावना पर विचार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने एयरपोर्ट के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को दो की जगह तीन लेन का बनाना ज्यादा अच्छा होगा. सड़क के किनारे भी फुटपाथ और अन्य यूटिलिटी सर्विसेज के डक्ट भी बनाये जायेंगे. श्री सिंह ने रांची में बन रही स्मार्ट सड़कों की प्रगति की समीक्षा की. निर्माण कंपनियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली.
नगर विकास सचिव ने कहा कि स्मार्ट रोड कि चौड़ीकरण के दौरान कम से कम पेड़ को काटा जाये. बिना पेड़ काटे वैकल्पिक व्यवस्था का प्रयास किया जाये. सड़कों को हरा भरा बनाने के लिए जहां भी जगह मिले प्लांटेशन करायें. स्मार्ट रोड में एक से दो किमी की दूरी पर बस स्टॉप बनाया जाये.
बस स्टॉप मुख्य मार्ग से किनारे एक कम दूरी का लेन बनाकर तैयार किया जाये. उन्होंने निर्माण कंपनियों को स्मार्ट सड़कों का थ्री डी मॉडल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये. बैठक में संयुक्त सचिव संजय बिहारी अंबष्ठ, जुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसके साहू, विभाग के मुख्य अभियंता राजीव कुमार वासुदेव और पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता रासबिहारी सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित हुए.
शहर में 14 नये ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए रोड डिवीजन को भेजा गया प्रस्ताव
रांची : राजधानी में एक जनवरी से ई-चालान सिस्टम शुरू किया गया है. फिलहाल, 16 चौक-चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल के साथ एएनपीआर और अारएलवीडी कैमरे लगाये गये हैं.
इनकी मदद से ट्रैफिक रूल तोड़नेवालों को चिह्नित कर उनके घर ई-चालान भेजा जा रहा है. इस सिस्टम को आगे बढ़ाते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर में 14 नये स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की योजना बनायी है. इसका प्रस्ताव रोड डिवीजन को भेज दिया गया है. हालांकि, सूत्रों की मानें, तो मौजूदा समय में आदर्श चुनाव अाचार संहिता लागू होने के कारण इस योजना पर काम शुरू नहीं किया जा रहा है़
इन 14 जगहों पर लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल
पिस्का मोड़ के पास, कडरू से सहजानंद चौक की ओर आनेवाले रास्ते के चौक पर (भारत किचन के समीप), मिशन चौक पर (पुरुलिया रोड को प्लाजा सिनेमा चौक से जोड़ने वाले रोड पर), कांके रोड में राम मंदिर के समीप (प्रेमसंस मोटर्स के पास), शनि मंदिर से पहाड़ी मंदिर जानेवाले चौक पर (हरमू बाइपास रोड में), मोरहाबादी टैगोर हिल रोड में स्टेट म्यूजियम के समीप, कोकर चौक पर, रिम्स के गेट नंबर वन पर, मेन रोड में कश्मीर वस्त्रालय के समीप, काली मंदिर चौक पर, सिंह मोड़ हटिया, राजेंद्र चौक से नेपाल हाउस जाने वाले चौक पर, रातू रोड दुर्गा मंदिर के पास, बहूबाजार चौक पर.
अभी इन 16 जगहों पर लगे हैं ट्रैफिक सिग्नल
जेल चौक, अरगोड़ा चौक, सर्जना चौक, सुजाता चौक, करमटोली चौक, सहजानंद चौक, हिनू चौक, कचहरी चौक,बूटी मोड़ चौक,रातू रोड चौक, एजी मोड़ चौक, सिरमटोली चौक, लालपुर चौक , बिरसा चौक, चांदनी चौक , कांके रोड के राम मंदिर चौक पर आंशिक रूप से.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement