if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जल्द तैयार होगा बुढ़मू ग्रिड, शहर की बिजली व्यवस्था में होगा सुधार

हटिया और कांके ग्रिड पर लोड हो जायेगा कम रांची : राजधानी रांची को जल्द ही एक नया ग्रिड मिलेगा. 90 करोड़ रुपये की लागत से बुढ़मू में इस ग्रिड का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां 50 एमवीए का दो ट्रांसफारमर लगे हैं. इससे रांची के बुढ़मू, रातू सहित अन्य इलाकों को बिजली की […]

हटिया और कांके ग्रिड पर लोड हो जायेगा कम
रांची : राजधानी रांची को जल्द ही एक नया ग्रिड मिलेगा. 90 करोड़ रुपये की लागत से बुढ़मू में इस ग्रिड का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां 50 एमवीए का दो ट्रांसफारमर लगे हैं. इससे रांची के बुढ़मू, रातू सहित अन्य इलाकों को बिजली की आपूर्ति की जायेगी. साथ ही हटिया और कांके ग्रिड पर 20-20 मेगावाट का लोड भी कम हो जायेगा. इस ग्रिड के बन जाने से लाइन ट्रिपिंग आदि की समस्या भी समाप्त हो जायेगी और रांची शहरी क्षेत्र को बेहतर बिजली उपलब्ध हो पायेगी.
इस ग्रिड को फिलहाल कांके ग्रिड से लाइन दिया जायेगा. इसके लिए 21 किमी नयी लाइन बनायी गयी है, जिसमें 118 टावर हैं.इसमें से 115 टावर बनकर तैयार हैं. सिर्फ तीन टावर बनना बाकी है. उम्मीद है कि अप्रैल के दूसरे-तीसरे सप्ताह तक ये टावर भी बनकर तैयार हो जायेंगे.
इसके बाद से इस लाइन को चार्ज कर इसका परीक्षण किया जायेगा. सब कुछ सामान्य रहा, तो अप्रैल के अंतिम या मई के प्रथम सप्ताह से दो सब-स्टेशन को यहां से बिजली मिलने लगेगी. मिली जानकारी के अनुसार आनेवाले कुछ वर्षों के अंदर इस ग्रिड को पतरातू से भी जोड़ा जायेगा. इसके लिए 30 किमी लाइन बनायी जायेगी.
यह ग्रिड 12 एकड़ में बना है. यहां आवासीय कार्यालय बनाया जाना बाकी है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि इन दिनों रांची शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर लगभग 300 मेगावाट बिजली की मांग है, जिसे पूरा किया जा रहा है. इस ग्रिड के बाद आनेवाले कुछ साल के अंदर बेड़ो में भी ग्रिड बनाया जायेगा. मौजूदा समय में रांची में तीन ग्रिड (हटिया, कांके और नामकुम में) हैं.
रांची : नहीं शुरू हुई तेनुघाट की यूनिट नंबर-2 सिकिदिरी से हुआ 114 मेगावाट उत्पादन
रांची : तेनुघाट की यूनिट नंबर-1 से शुक्रवार को उत्पादन शुरू नहीं हो सका है. देर रात तक इस यूनिट को लाइटअप किया जायेगा, जिसके बाद से उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि गुरुवार से ही यहां से उत्पादन ठप है. इससे राज्य में 170 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी.
इस कमी को पूरा करने के लिए सिकिदिरी की दोनों यूनिट से शुक्रवार को बिजली का उत्पादन किया गया. यहां से 114 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, जिससे कुछ राहत मिली है. इधर, रांची के कई इलाकों में नयी लाइन का काम होने के कारण बिजली बाधित रही.
उत्पादन की स्थिति
– तेनुघाट यूनिट नंबर 1 व 2 – 00
– सिकिदिरी यूनिट नंबर 1 व 2 – 00 – सीपीपी – 16 मेगावाट – इनलैंड पावर – 52 मेगावाट – राज्य में कुल बिजली का उत्पादन – 182 मेगावाट – केंद्रीय उपलब्धता : 614 मेगावाट (एपीएनआरएल सहित अन्य जगहों से)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें