Advertisement
रांची : ऑनलाइन तैयार होगी मापी पुस्तिका
मनोज लाल गड़बड़ी रोकने की पहल, कई विभागों में लागू हुआ यह सिस्टम रांची : पथ निर्माण विभाग ने कार्य विभाग में गड़बड़ी रोकने की दिशा में कार्रवाई की है. इसके तहत अब कोई भी इंजीनियर मापी पुस्तिका (एमबी) तैयार करने में गड़बड़ी नहीं कर सकेंगे. न ही मापी पुस्तिका में किसी तरह की छेड़छाड़ […]
मनोज लाल
गड़बड़ी रोकने की पहल, कई विभागों में लागू हुआ यह सिस्टम
रांची : पथ निर्माण विभाग ने कार्य विभाग में गड़बड़ी रोकने की दिशा में कार्रवाई की है. इसके तहत अब कोई भी इंजीनियर मापी पुस्तिका (एमबी) तैयार करने में गड़बड़ी नहीं कर सकेंगे.
न ही मापी पुस्तिका में किसी तरह की छेड़छाड़ हो सकेगी. मापी पुस्तिका तैयार करने के बाद इसे अॉनलाइन किया जायेगा. इस पर संबंधित इंजीनियर का डिजिटल साइन होगा. साथ ही इसे वरीय अभियंता देखेंगे. वह इसकी मॉनिटरिंग भी करेंगे. वहीं, मापी पुस्तिका के आधार पर बिल भी अॉनलाइन ही तैयार किया जायेगा. इसकी जानकारी सारे वरीय अभियंताअों को होगी.
वर्क एन एकाउंट मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम के तहत यह काम किया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग इसका नोडल विभाग है. ऐसे में अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने पहल करते हुए पथ निर्माण विभाग के साथ ही भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भवन निर्माण निगम व पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में इसे लागू कर दिया है.
कैसे रुकेगी गड़बड़ी : पहले मापी पुस्तिका में छेड़छाड़ होती थी. मापी पुस्तिका के आधार पर ही ठेकेदारों का भुगतान होता है. कई ऐसे मामले सामने आये हैं, जिसमें कार्य स्थल पर काम कम हुआ है, लेकिन उसे मापी पुस्तिका में अधिक काम दिखा कर ज्यादा राशि का विपत्र तैयार कर दिया गया है और ठेकेदारों का भुगतान भी कर दिया गया है.
यह सब इंजीनियर व ठेकेदार की मिलीभगत से होता है. वहीं, कई मामलों में इंजीनियर जानबूझ कर ठेकेदार का काम कम दिखाते हैं और काम की तुलना में काम राशि का भुगतान ठेकेदार को होता है. फिर जरूरत के मुताबिक एमबी में संशोधन भी करते हैं. अब मापी पुस्तिका में गड़बड़ी नहीं की जा सकेगी.
पथ विभाग के अभियंता प्रमुख ने की जुडको के साथ बैठक
पथ विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने गुरुवार को जुडको के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे भी इस सिस्टम का पालन करें. उन्हें जल्द से जल्द इस सिस्टम को लागू करने को कहा है. जुडको की ओर बताया गया कि इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement