Advertisement
रांची : रिम्स के चिकित्सकों ने खुद को इवनिंग आेपीडी से अलग किया
रांची : रिम्स के मेडिसिन विभाग के आठ चिकित्सकों ने इनविंग ओपीडी से खुद काे अलग कर लिया है. अब मेडिसिन विभाग के इवनिंग ओपीडी की सारी जिम्मेदारी सह प्राध्यापकों पर आ गयी है. बताया जाता है कि यह व्यवस्था लगभग एक माह से चल रही है. जिन डॉक्टरों ने खुद को इवनिंग आेपीडी से […]
रांची : रिम्स के मेडिसिन विभाग के आठ चिकित्सकों ने इनविंग ओपीडी से खुद काे अलग कर लिया है. अब मेडिसिन विभाग के इवनिंग ओपीडी की सारी जिम्मेदारी सह प्राध्यापकों पर आ गयी है.
बताया जाता है कि यह व्यवस्था लगभग एक माह से चल रही है. जिन डॉक्टरों ने खुद को इवनिंग आेपीडी से अलग रखा है, उनमें छह यूनिट इंचार्ज हैं.
वैसे रिम्स के आठ चिकित्सकों ने सामूहिक रूप से इवनिंग ओपीडी से अपने को मुक्त रखा है. इस बात की शिकायत लिखित तौर पर निदेशक से की गयी है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 1960 से फिजिसियन ऑन कॉल का प्रावधान चल रहा है और इसके प्रभारी यूनिट इंचार्ज ही होते रहे हैं. लेकिन मेडिसिन विभाग में फिजिसियन ऑन काल का चार्ज अब चार डॉक्टरों को दे दिया गया है, जो नियमत: गलत है.
अब सारी जिम्मेदारी पीजी डॉक्टरों पर आ गयी है. ज्ञात हो कि कुछ समय पहले रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह के निर्देश पर रिम्स के सारे विभागों में इवनिंग ओपीडी की शुरुआत की गयी थी. इसके लिए सारे विभाग के एचओडी को रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया गया था. यह व्यवस्था इसलिए शुरू की गयी थी ताकि रात में आनेवाले मरीजों को परेशानी न हो.
इनविंग ओपीडी से अलग होनेवाले चिकित्सक
डाॅ जेके मित्रा, डॉ उमेश प्रसाद, प्रो विद्यापति, डॉ सीबी शर्मा, प्रो बिंदे कुमार, डॉ एसके सिंह, प्रो संजय सिंह़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement