Advertisement
रांची : हत्या के आरोपी लोकेश चौधरी व एमके सिंह के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
छह मार्च को गोली मार कर महेंद्र व हेमंत अग्रवाल की हत्या कर दी गयी थी दो आरोपी धर्मेंद्र तिवारी व सुनील कुमार सिंह को पुलिस ने रिमांड पर लिया है रांची : अशोक नगर रोड नंबर एक में एक निजी चैनल के बंद दफ्तर में गत छह मार्च को व्यवसायी बंधु महेंद्र अग्रवाल व […]
छह मार्च को गोली मार कर महेंद्र व हेमंत अग्रवाल की हत्या कर दी गयी थी
दो आरोपी धर्मेंद्र तिवारी व सुनील कुमार सिंह को पुलिस ने रिमांड पर लिया है
रांची : अशोक नगर रोड नंबर एक में एक निजी चैनल के बंद दफ्तर में गत छह मार्च को व्यवसायी बंधु महेंद्र अग्रवाल व हेमंत अग्रवाल की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में दो आरोपियों के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है़ आरोपी लोकेश चौधरी के हटिया के सिंह मोड़ स्थित वसुुंधरा अपार्टमेंट के फ्लैट व एमके सिंह के हिनू के शुक्ला कॉलोनी स्थित किराये के फ्लैट पर अरगोड़ा पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है़
गौरतलब डबल मर्डर के दो आरोपी धर्मेंद्र तिवारी व सुनील कुमार सिंह को अरगोड़ा पुलिस ने रिमांड पर लिया है़ दोनों ने पुलिस को बताया है कि लोकेश चौधरी के कहने पर एमके सिंह ने व्यवसायी बंधु को गोली मारी थी़
गोली धर्मेंद्र तिवारी की राइफल से मारी गयी थी़ धर्मेंद्र ने बताया था कि उक्त राइफल बिहार के भोजपुर स्थित उसके गांव में है़ इधर, अरगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि लोकेश के अंगरक्षक धर्मेंद्र तिवारी व सुनील कुमार सिंह से अभी पूछताछ की जा रही है़ पूछताछ पूरी होने के बाद ही पुलिस कुछ निष्कर्ष पर पहुंच पायेगी़
हत्या में प्रयुक्त राइफल व कार बरामद
चरपोखरी (भोजपुर). रांची के अरगोड़ा में अग्रवाल बंधु की हत्या में प्रयुक्त राइफल व कार को रांची पुलिस ने भोजपुर जिले (बिहार) के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिआंव गांव से बरामद किया गया है.
इस संबंध में इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने बताया कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र में 20 दिन पूर्व एक न्यूज चैनल के ऑफिस में दो व्यवसायी बंधु की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में चैनल के मालिक लोकेश के गार्ड मझिआंव गांव निवासी धर्मेंद्र तिवारी (पिता बैजनाथ तिवारी) ने घटना के कुछ दिन बाद सरेंडर कर दिया. आरोपी कार से भाग कर अपने गांव आया था.
सोमवार को पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद व रांची के पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने छापेमारी कर आरोपी के घर से लाल रंग की बलेनो कार व हत्या में प्रयुक्त राइफल को बरामद कर लिया. जांच में बरामद राइफल लाइसेंसी पायी गयी. रांची पुलिस राइफल व कार को अपने साथ अरगोड़ा थाना ले आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement