कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से विपक्ष हताश और निराश
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थित में चुनाव कार्य संचालन समिति की बैठक हुई. इसमें सीएम ने कहा कि पूरे देश में फिर एक बार मोदी सरकार के लिए जनता संकल्पित है. हमें अपने परिश्रम और प्रयासों से मतदाताओं तक अपनी बातों को पहुुंचाना है. सरकार ने पांच वर्षों में देश के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य किये हैं. विपक्ष मोदी जी की लोकप्रियता से हताश और निराश है.
प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि पार्टी ने 16 विभागों की रचना चुनाव प्रबंधन के सफल संचालन के लिए किया है.
सभी विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण है. चुनाव प्रबंधन विभाग अपने परिश्रम से मिशन-2019 का लक्ष्य पूरा होगा. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने किया. इस मौके पर अनंत ओझा, रविनाथ किशोर, विनय जयसवाल, ब्रजेश गुप्ता, ऋतु राज, अमित सिन्हा, अनिल सिन्हा, चन्द्र प्रकाश, शिव कुमार शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, विनोद कुमार साहू, अमरदीप झा, शिवपूजन पाठक, प्रदीप सिन्हा, प्रेम मित्तल, प्रवीण प्रभाकर, प्रतुल शाहदेव, राजेश शुक्ला, मिसफिका हसन आदि मौजद थे.
26 को नौ स्थानों पर संकल्प सभा : 26 मार्च को प्रदेश भाजपा नौ लोकसभा क्षेत्र में विजय संकल्प सभा आयोजित कर रही है. प्रदेश महामंत्री सह विधायक अनंत ओझा के अनुसार गोड्डा के बासुकीनाथ में चार बजे संध्या विजय संकल्प सभा होगी. इसे मुख्यमंत्री रघुवर दास संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री 11 बजे दिन में नगर भवन चतरा के परिसर में चतरा लोकसभा की सभा को भी संबोधित करेंगे. लोकसभा प्रभारी मंगल पांडेय धनबाद में सभा को संबोधित करेंगे. प्रदेश सह प्रभारी राम विचार नेताम गुमला में, अर्जुन मुंडा सरिया में, जयंत सिन्हा मेदिनीनगर व पलामू में डॉ लुईस मरांडी, पाकुड़ में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगी.