Advertisement
बेड़ो : तालाब में डूबने से एक की मौत
बेड़ो : प्रखंड के ईटाचिल्दरी गांव निवासी हौड़ा खाखा (58) की तालाब में स्नान करने के दौरान शनिवार को तीन बजे डूबने से मौत हो गयी. पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियो के साथ डीडीसी रांची दिव्यांशु झा बूथ व क्लस्टर निरीक्षण के दौरान रास्ते में देखा कि तालाब के पास महिलाएं बचाओ-बचाओ की आवाज लगा रही […]
बेड़ो : प्रखंड के ईटाचिल्दरी गांव निवासी हौड़ा खाखा (58) की तालाब में स्नान करने के दौरान शनिवार को तीन बजे डूबने से मौत हो गयी. पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियो के साथ डीडीसी रांची दिव्यांशु झा बूथ व क्लस्टर निरीक्षण के दौरान रास्ते में देखा कि तालाब के पास महिलाएं बचाओ-बचाओ की आवाज लगा रही हैं.
डीडीसी ने गाड़ी रोक तुरंत एक युवक को तालाब में उतारा. डूबने वाले को तालाब से निकाला गया. इसके बाद डीडीसी हौड़ा खाखा को बचाने के लिए उन्होंने तत्काल अपने मुंह से उसे स्वांस देने लगे. साथ उनके बॉडीगार्ड व जनप्रतिनिधियों ने पंपपिंग कर पेट से पानी निकाला. बीडीओ विजय कुमार सोनी, सीओ असीम बाड़ा प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ एंबुलेंस से घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया.
चिकित्सक ने जांच के बाद हौड़ा खाखा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रविवार को रिम्स भेजेगी. मृतक के परिजन को सामाजिक सुरक्षा के तहत सीओ ने तत्काल तीन हजार रुपये दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement