रांची : चेशायर होम रोड स्थित बाला जी अपार्टमेंट स्थित रॉय न्यूरो केयर का शुभारंभ बुधवार को हुआ. यहां न्यूरो फिजिसियन डॉ उज्ज्वल रॉय मरीजों को परामर्श देंगे.
वह सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे और शाम सात बजे से रात नौ बजे तक मरीजों को परामर्श देंगे.
डॉ उज्ज्वल ने बताया कि क्लिनिक में इइजी, इएमजी, एनसीएस सहित सभी प्रकार के न्यूरो से संबंधित जांच की जायेगी. राज्य में पहली बार बेहतर जांच की सुविधा का प्रयास किया गया है. वहीं शहीद के परिजनों को मुफ्त परामर्श व जांच मुहैया कराया जायेगा. इसके अलावा बॉर्डर पर सेवा देने वाले जवान व बीपीएल (आर्थिक रूप से कमजोर) मरीजों को न्यूनतम दर पर इलाज मुहैया कराया जायेगा.