28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : वर्ष 2018 में 4462 दुर्घटनाएं हुई 3103 की मौत, 3335 घायल

सड़क हादसे में जान गंवानेवालों की संख्या बढ़ी, वर्ष 2017 के मुकाबले पिछले वर्ष 290 अधिक लोगों की मौत वर्ष 2017 में 4560 दुर्घटनाओं में 2813 लोगों की हुई थी मौत रांची : झारखंड में पिछले एक वर्ष में 4462 सड़क दुर्घटनाओं में 3103 लोगों की मौत हुई. यह आंकड़ा जनवरी 2018 के आरंभ से […]

सड़क हादसे में जान गंवानेवालों की संख्या बढ़ी, वर्ष 2017 के मुकाबले पिछले वर्ष 290 अधिक लोगों की मौत
वर्ष 2017 में 4560 दुर्घटनाओं में 2813 लोगों की हुई थी मौत
रांची : झारखंड में पिछले एक वर्ष में 4462 सड़क दुर्घटनाओं में 3103 लोगों की मौत हुई. यह आंकड़ा जनवरी 2018 के आरंभ से लेकर दिसंबर के अंत तक का है. वहीं दूसरी ओर इन दुर्घटनाओं में 3335 लोग घायल हुए. वर्ष 2017 में राज्य के सभी जिलों में कुल मिला कर 4560 दुर्घटनाएं हुई थी.
इनमें 2813 लोगों की मौत हुई थी. इस बात की पुष्टि पुलिस द्वारा तैयार आंकड़ों से भी होती है. आंकड़ों से यह भी स्पष्ट है कि वर्ष 2018 की अपेक्षा राज्य में 2017 में अधिक दुर्घटनाएं हुई थी. लेकिन वर्ष 2018 की अपेक्षा इनमें लोगों के मरने की संख्या कम थी. जबकि 2018 में 2017 की अपेक्षा दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आने के बावजूद अधिक लोगों की जानें गयी. आंकड़ों से अब यह भी स्पष्ट होने लगा कि सरकार हमेशा सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाती है. बावजूद दुर्घटनाओं में कमी आने की बजाय इसमें बढ़ोतरी हो रही है.
ट्रैफिक जागरूकता अभियान का कोई असर नहीं
समय-समय पर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ट्रैफिक जागरूकता अभियान का वाहन चालकों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. वे ट्रैफिक नियम और सड़क सुरक्षा की अनदेखी कर वाहन चलाते हैं. इस कारण दुर्घटनाओं में उनकी मौत हो जाती है. आंकड़ों के आधार पर ये तथ्य भी सामने आये हैं कि बोकारो, रांची, लोहरदगा, धनबाद कोडरमा जैसे जिलों में अन्य जिलों के मुकाबले अधिक दुर्घटनाएं होती है. राज्य के कई इलाके में अभी तक ब्लैक स्पॉट भी चिह्नित नहीं किये जा सके हैं. इस कारण उन इलाके में दुर्घटनाओं की संख्या में कमी नहीं लायी जा सकी है.
वर्ष 2018 में कब-कब हुई कितनी दुर्घटना
माह दुर्घटना मृतक घायल
जनवरी 433 325 318
फरवरी 349 246 281
मार्च 350 235 214
अप्रैल 399 289 310
मई 429 297 277
जून 381 249 309
जुलाई 346 240 252
अगस्त 330 203 225
सितंबर 307 202 200
अक्तूबर 380 284 213
नवंबर 376 253 211
दिसंबर 382 280 225
कुल 4462 3103 3335

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें