23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुलंद हौसले से मिली मंजिल

रांची: शहर की महिलाएं आज सिर्फ घर की चहारदीवारी तक ही सीमित नहीं रह गयी हैं. घर की दहलीज पार कर पुरुषों से कंधे से कंधा मिला कर काम कर रही हैं. ऐसे काम जो सिर्फ पुरुष ही कर सकते हैं, कई महिलाओं ने ऐसी भ्रांतियां भी तोड़ दी हैं. शहर की बेटी किरण कुमारी […]

रांची: शहर की महिलाएं आज सिर्फ घर की चहारदीवारी तक ही सीमित नहीं रह गयी हैं. घर की दहलीज पार कर पुरुषों से कंधे से कंधा मिला कर काम कर रही हैं. ऐसे काम जो सिर्फ पुरुष ही कर सकते हैं, कई महिलाओं ने ऐसी भ्रांतियां भी तोड़ दी हैं. शहर की बेटी किरण कुमारी पिछले दो साल से सिटी बस में कंडक्टर का काम कर रही हैं. किरण ने स्नातक तक शिक्षा ग्रहण की है.

मांग ली कंडक्टर की नौकरी : किरण के परिजन की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. स्नातक करने के बाद कई जगहों पर काम की तलाश की, लेकिन हर जगह निराशा ही हाथ लगी. फिर उसने सिटी बस के अधिकारियों से संपर्क किया. वहां कहा गया कि महिलाओं के लिए यहां कोई काम नहीं है. किरण ने अधिकारियों से कंडक्टर का काम मांगा. अधिकारियों से विनती करने के बाद उसे काम मिला.

सबका सहयोग मिला : किरण ने बताया कि काम के दौरान सभी का सहयोग मिलता है. यात्रियों से लेकर बस चालक भी हमेशा साथ देते हैं. काम को सराहते भी हैं. वैसे थोड़ी बहुत परेशानी, तो हर जगह पर होती है.

अपने काम पर गर्व है : किरन ने बताया कि कंडक्टर का काम उनके पिताजी के कारण ही उसे मिला है. उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. पिताजी को मुझ पर गर्व है और मुङो मेरे काम पर. किरन ने शहर की लड़कियों को संदेश देते हुए कहा कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. ऐसे कामों के लिए शर्माना नहीं चाहिए.
प्रस्तुति : पूजा कुमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें