एपिक गारमेंट कंपनी के प्रतिनिधि सीएम से मिले
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड से गरीबी को समाप्त करना सरकार का लक्ष्य है. लोगों को रोजगार से जोड़ कर और उन्हें स्वावलंबी बनाकर हम इस समस्या से मुक्तिपा सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार झारखंड को टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित कर रही है.
टेक्सटाइल के क्षेत्र में सबसे अधिक रोजगार उपलब्ध होते हैं. रोजगार उपलब्ध होने से झारखंड से पलायन रुकेगा और बच्चों को यहीं पर उनके घर में ही नौकरी मिल जायेगी. श्री दास ने मंगलवार को एपिक गारमेंट कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात के दौरान उक्त बातें कही. एपिक ने झारखंड में प्लांट लगाने की इच्छा जतायी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की टेक्सटाइल पॉलिसी पूरे देश में सबसे अच्छी है. यही कारण है कि काफी कम समय में ही बड़ी-बड़ी टेक्सटाइल कंपनियां यहां मैन्यूफैक्चर इकाई लगाकर उत्पादन शुरू कर चुकी हैं. अरविंद मिल्स, ओरियेंट क्राफ्ट जैसी कंपनियों का उत्पादन शुरू हो गया है और भी कई बड़ी कंपनियों का उत्पादन जल्द ही शुरू होने जा रहा है.
संताल परगना में लगायें उद्योग
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के लोग सीधे सरल है. संताल परगना क्षेत्र में उद्योग लगायें. देवघर में एयरपोर्ट भी बन रहा है. एम्स का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. यह क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है. यहां उद्योग लगाने से लोगों को रोजगार मिलेगा और कंपनी को भी कुशल मानव श्रमिक मिल जायेंगे. यहां कौशल विकास के माध्यम से बच्चों को सरकार विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिलवा रही है.
सरकार सहयोग करे, तो कंपनी शुरू करेगी फैक्ट्री : महतानी
एपिक ग्रुप के चेयरमैन रंजन महतानी ने बताया कि उनकी कंपनी हांगकांग आधारित मल्टीनेशनल कंपनी है, जो टेक्सटाइल का काम करती है.
वियतनाम, बांग्लादेश, जॉर्डन और इथोपिया में निर्माण इकाई है. कंपनी भारत में भी निर्माण इकाई शुरू करना चाहती है. झारखंड की टेक्सटाइल पॉलिसी सबसे अच्छी है.सरकार सहयोग करे, तो कंपनी यहां अपनी फैक्ट्री शुरू करेगी. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार बर्णवाल, कंपनी के कार्यकारी निदेशक केपी प्रदीप उपस्थित थे.