Advertisement
रांची : 360 छात्राओं को दूसरे हॉस्टल में किया गया शिफ्ट, निकाला जा रहा है पानी
राजकीय पिछड़ी जाति आवासीय प्लस-टू स्कूल के छात्रावास में एक सप्ताह से घुसा था पानी रांची : इस्ट जेल रोड स्थित राजकीय पिछड़ी जाति आवासीय प्लस-टू विद्यालय के छात्रावास में रह रहीं 360 छात्राओं को बुधवार को कल्याण विभाग के दूसरे छात्रावास में शिफ्ट किया गया. आधी छात्राओं को कल्याण विभाग के प्रगति छात्रावास व […]
राजकीय पिछड़ी जाति आवासीय प्लस-टू स्कूल के छात्रावास में एक सप्ताह से घुसा था पानी
रांची : इस्ट जेल रोड स्थित राजकीय पिछड़ी जाति आवासीय प्लस-टू विद्यालय के छात्रावास में रह रहीं 360 छात्राओं को बुधवार को कल्याण विभाग के दूसरे छात्रावास में शिफ्ट किया गया. आधी छात्राओं को कल्याण विभाग के प्रगति छात्रावास व आधी लड़कियों को आवासीय विद्यालय में शिफ्ट कराया गया. यह सभी छात्राएं प्रेरणा छात्रावास में रह रही थीं.
ज्ञात हो कि मंगलवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने छात्रावास का निरीक्षण किया था, जिसमें छात्रावास में गंदे पानी के जमाव का मामला सामने आया था. इसके बाद अधिकारी हरकत में आये़ फिर पानी निकालने का काम शुरू किया गया़
बुधवार को नगर निगम के अधिकारी छात्रावास पहुंचे. अधिकारियों ने पूरे छात्रावास का मुआयना किया. कर्मचारियों ने तत्काल चार मोटर लगाकर पानी निकालने का काम किया. पानी निकालने का काम जारी है.
छात्रावास अभी पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाया है. अभी भी गंदा पानी जमा हुआ है. पूरे परिसर में अभी तक दुर्गंध है. हालांकि, पानी आना बंद हो गया है. जिन स्थानों में गंदे पानी का जमाव था, उन जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. निगम के अधिकारी व कर्मचारी हरकत में आ गये हैं. सुबह उप नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, विजय कुमार व आेंकार समेत कर्मचारी पहुंचे.
छात्रावास के दोनों सेप्टिक टैंक पानी में डूबे हुए हैं
बताया गया कि बाहर से पानी आने की वजह से छात्रावास का दोनों सेप्टिक टैंक पूरी तरह से डूब चुका है. इस कारण छात्रावास परिसर में दुर्गंध अभी भी है. बताया गया कि पानी पूरी तरह से निकलने के बाद दोनों सेप्टिक टैंक को साफ किया जायेगा. इसको देखते हुए बच्चियों को दूसरे छात्रावास भेज दिया गया है.
कुजूर को क्या बताया था छात्राओं ने
पूछे जाने पर छात्राओं ने आरती कुजूर को बताया था कि यह स्थिति पिछले एक सप्ताह से है. यह परेशानी नाली को डायवर्ट करने की वजह से हो रही है. मजबूरी में उन्हें चौकी पर चढ़ कर आना-जाना पड़ रहा.
जल जमाव होने के कारण पूरे स्कूल परिसर में दुर्गंध फैल रही है़ इससे काफी परेशानी हो रही है़ छात्राओं की सारी बातों को सुनने के बाद श्रीमती कुजूर ने कहा कि इस दिशा में अविलंब कार्रवाई होगी और बच्चियों को इस परेशानी से निजात मिलेगी.
नाली का पानी रोकने का निर्देश
विद्यालय परिसर के निरीक्षण के बाद आरती कुजूर व जिला कल्याण पदाधिकारी विनय कुमार बगल में चल रहे निर्माणाधीन कार्य को देखने पहुंचे. वहां काम करा रहे इंजीनियर को निर्देश दिया कि नाली को पहले डायवर्ट करें. अध्यक्ष आरती कुजूर ने इंजीनियर को स्पष्ट तौर पर कहा है कि छात्रावास की तरफ जा रही नाली के पानी को रोकें, अन्यथा प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. विद्यालय की हालात से विभागीय मंत्री व सचिव को भी अवगत करा दिया गया है.
बरसात के दिनों में होती है ज्यादा परेशानी
यह छात्रावास पूरी तरह से नीची जमीन में है. इस वजह से यहां पानी का जमाव होता है. बरसात के दिनों और भी परेशानी होती है. पूरे छात्रावास में जल जमाव रहता है. किचन में पानी भरा रहता है.
वीना अंजना लकड़ा, प्रभारी प्राचार्या
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement