30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लापता बच्चों के अभिभावकों से मिलीं आयोग की अध्यक्ष

रांची : बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर रविवार को शिव मंदिर, जगन्नाथपुर पहुंची, जहां से पिछले दिनों चार बच्चे लापता हुए थे़ लोगों ने बताया कि चार जनवरी को ही चारों बच्चे लापता हुए थे तथा इसकी जानकारी छह जनवरी को जगन्नाथपुर थाना को दे दी गयी थी लेकिन अभी तक बच्चों […]

रांची : बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर रविवार को शिव मंदिर, जगन्नाथपुर पहुंची, जहां से पिछले दिनों चार बच्चे लापता हुए थे़ लोगों ने बताया कि चार जनवरी को ही चारों बच्चे लापता हुए थे तथा इसकी जानकारी छह जनवरी को जगन्नाथपुर थाना को दे दी गयी थी लेकिन अभी तक बच्चों का सुराग नहीं मिल पाया है़
श्रीमती कुजूर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसके पूर्व भी जगन्नाथपुर इलाके से एक ही परिवार के तीन बच्चे लापता हुए थे और वर्तमान में चार बच्चों का एक साथ लापता होना गंभीर विषय है और यह कहीं ना कहीं मानव तस्करी का मामला हो सकता है़
उन्होंने बस्ती के लोगों से कहा कि वे संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहेंगी. साथ ही कहा कि जब भी बच्चे लापता होते हैं तो उन मामलों में तस्करी की संभावना ज्यादा होती है इसलिए पुलिस ऐसे मामलों की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करे़
श्रीमती कुजूर ने समाज के लोगों से गुजारिश की कि ऐसे बच्चों के बारे में तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचित करें. इससे पूर्व बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के मिंटू पासवान के साथ पीड़ित परिवार के लोगों ने अध्यक्ष से अपने बच्चों को खोज निकालने की गुजारिश की. जिस पर अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया़ मौके पर समाजसेवी सुनील ठाकुर, आश्रिता, रोशन, शिव आदि उपस्थित थे़
पीड़ित पिता ने कहा, कहीं से नहीं मिल रही है मदद
दूसरी तरफ, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर और कुटियातु पंचायत की सदस्य अंजली लकड़ा रविवार को हाहाप पंचायत के कोइडी बेड़ा गांव पहुंची. यहां विगत दिनों नामकुम तेतरी के पास सड़क दुर्घटना में घायल करण हंस से मुलाकात की. दुर्घटना में उसका दो साल का बेटा भी घायल हो गया था. जबकि, उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी थी.
करण ने बताया कि न तो खुद का इलाज करा पा रहा है और न ही बच्चे को छोड़ काम करने जा पा रहा है. यह भी बताया कि अंचल या प्रखंड से भी किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है. न ही अब तक कोई देखने ही आया है.
आरती कुजूर ने प्रखंड स्तर से पारिवारिक लाभ, राशन व अन्य सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया है. साथ ही बाल कल्याण समिति रांची व जिला बाल संरक्षण अधिकारी से बच्चे को फोस्टर केअर से जोड़ने की बात कही है. ताकि, बच्चे की देखभाल के लिए प्रतिमाह 2000 रुपये की मदद हो हो सके. मौके पर रोशन कुमार,पीयूष सेनगुप्ता व शिव कुमार भी माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें