रांची: झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर ने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इराक में फंसे भारतीयों / झारखंड के लोगों की सुरक्षित वापसी कराने का अनुरोध किया है.
उन्होंने कहा है कि सरकारी सूचना के अनुसार लगभग दस हजार भारतीय इराक में काम करने के लिए गये हुए हैं. खाड़ी के देशों में रोजगार की तलाश में गये ज्यादातर लोग कम पढ़े लिखे और गरीब परिवारों के हैं. आपात स्थिति का सामना करने में ऐसे लोगों को काफी कठिनाई होती है. उनकी सुरक्षित वापसी सरकार की जिम्मेवारी है. लापता मजदूरों की सुरक्षित वापसी के साथ- साथ इराक में फंसे सभी उन सभी भारतीय की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था करायी जाये.
इराक में फंसे भारतीयों के लिए न्याय प्रदर्शन : राची. इराक में फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए ऑल मुसलिम यूथ एसोसिएशन और झारखंड छात्र कल्याण परिषद के सदस्यों ने शुक्रवार को एकरा मसजिद के निकट न्याय प्रदर्शन किया. इस अवसर पर इकबाल खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस मामले में अविलंब पहल करें. प्रदर्शन करने वालों में साजिद खान, मो वसीम, मो इमरान, मो दानिश, मो अहसान, समीर अहमद, मो रब्बानी, मो कलाम, मो तनवीर, मो दिलशाद व अन्य शामिल थे.