Advertisement
रांची : राफेल सौदा में 30 प्रतिशत कमीशन : कांग्रेस
रांची : प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि राफेल सौदा इतना बड़ा घोटाला है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. बोफोर्स 64 करोड़ रुपये का घोटाला था, जिसमें चार प्रतिशत कमीशन दिया गया था. इस घोटाले में कमीशन कम से कम 30 प्रतिशत है. अनिल अंबानी को दिये गये […]
रांची : प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि राफेल सौदा इतना बड़ा घोटाला है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. बोफोर्स 64 करोड़ रुपये का घोटाला था, जिसमें चार प्रतिशत कमीशन दिया गया था. इस घोटाले में कमीशन कम से कम 30 प्रतिशत है.
अनिल अंबानी को दिये गये 21,000 करोड़ रुपये केवल कमीशन है. राफेल सौदा के बाद लड़ाकू विमानों की आपूर्ति करने वाली फ्रांसीसी कंपनी डसाल्ट ने भारतीय कंपनियों के लिए व्यापार के सृजन के दायित्वों का पालन करने के लिए रिलायंस ग्रुप के साथ एक संयुक्त उद्यम शुरू किया. श्रीमती सिंह मंगलवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं.
उन्होंने कहा कि झारखंड में भी राजस्थान की तर्ज पर खनन घोटाला हो रहा है. यह भी कहा कि समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी के हथियापाथर स्थित घर के सामने धरना दे रहे पारा शिक्षक कंचन कुमार दास की मौत राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड, चार ग्राउड बेकिंग, माइंस समिट, फूट एंड एग्रीकल्चर समिट, स्किल समिट, इंडस्ट्रियल समिट आदि का आयोजन कर राजकीय कोष का बंदरबांट करने के लिए भाजपा सरकार आतुर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement