Advertisement
निर्भया कांड: दो साल बीत गये अब तक नहीं हो सका खुलासा
रांची : 15 दिसंबर 2016 की देर रात बूटी बस्ती निवासी बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद जला कर उसकी हत्या कर दी गयी थी़ 16 दिसंबर 2016 को मामला प्रकाश में आया और सदर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी़ घटना के दो साल […]
रांची : 15 दिसंबर 2016 की देर रात बूटी बस्ती निवासी बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद जला कर उसकी हत्या कर दी गयी थी़ 16 दिसंबर 2016 को मामला प्रकाश में आया और सदर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी़ घटना के दो साल बीत गये, लेकिन नतीजा सिफर रहा. अब यह मामला देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआइ के पास है, लेकिन अभी तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है़
मालूम हो कि रांची का यह निर्भया कांड राज्य के लिए हाई प्रोफाइल मामला बन गया था़ शायद यही कारण था कि इस अापराधिक मामले की जांच की प्रगति देखने के लिए डीजीपी डीके पांडेय पहुंचे थे़ उसके बाद कई एडीजी, आइजी और डीआइजी स्तर के अधिकारी भी जांच करने गये. लेकिन काफी प्रयास के बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी थी़
बाद में एसआइटी का भी गठन हुआ, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद यह केस मार्च 2017 में सीआइडी को सौंप दिया गया. काफी दिनों तक सीआइडी को जांच में सफलता नहीं मिली, तो राज्य सरकार ने मामले की जांच और खुलासा करने के लिए जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंप दिया़ मई 2018 में मामले को सीबीआइ के हैंडओवर किया गया था़ सीबीआइ ने सदर थाना के आइओ और सीआइडी इंसपेक्टर से इस मामले के अनुसंधान के संबंध में जानकारी ली थी़ उसके बाद भी मामले का खुलासा नहीं हाे पाया है़ सदर पुलिस और सीआइडी की टीम ने बूटी बस्ती, छात्रा के पतरातू तथा सिल्ली स्थित आवास के आसपास के अपराधियों के अलावा छात्रा के घरवालों से कई पहलुओं पर पूछताछ की थी़
फिर भी कामयाबी नहीं मिली. कई सवाल अब तक अनसुलझे ही रह गये़ बताया जाता है कि एक वृद्ध महिला ने घटना के बाद एक व्यक्ति को छात्रा के घर से निकल कर भागते देखा था, लेकिन वह आदमी कौन था, यह भी आज तक पता नहीं चल पाया़ वर्तमान में सीबीआइ इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे है़ं फिलहाल जब मामला देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के पास गया था, तब लोगों को लगा था कि शीघ्र ही अपराधी पकड़े जायेंगे, लेकिन सीबीआइ के हाथ अभी भी खाली है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement