24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में इलाहाबाद बैंक का करीब 400 करोड़ एनपीए : साहू

रांची : इलाहाबाद बैंक के कार्यकारी निदेशक एनके साहू ने कहा है कि झारखंड में इलाहाबाद बैंक का एनपीए राष्ट्रीय औसत से कम है. पूरे देश में बैंक का एनपीए करीब 17 फीसदी है. यहां करीब 10 फीसदी के आसपास ही है. करीब 400 करोड़ रुपये का एनपीए बैंक का है. इसमें सबसे अधिक मध्यम […]

रांची : इलाहाबाद बैंक के कार्यकारी निदेशक एनके साहू ने कहा है कि झारखंड में इलाहाबाद बैंक का एनपीए राष्ट्रीय औसत से कम है. पूरे देश में बैंक का एनपीए करीब 17 फीसदी है. यहां करीब 10 फीसदी के आसपास ही है.
करीब 400 करोड़ रुपये का एनपीए बैंक का है. इसमें सबसे अधिक मध्यम एवं लघु उद्योगों का है. श्री साहू बुधवार को लालपुर चौक स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में प्रेस से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एमएसएमइ के बाद शिक्षा और वाणिज्यिक वाहनों के लोन का नंबर आता है.
यहां करीब चार हजार करोड़ रुपये एडवांस के रूप में दिये गये हैं. श्री साहू ने कहा कि बैंक का राज्य में करीब 13 हजार 250 करोड़ रुपये का कारोबार है. इसमें नौ हजार करोड़ के आसपास जमा तथा करीब 4200 करोड़ रुपये एडवांस के रूप में दिये गये हैं. बैंक का सीडी रेशियो करीब 47 फीसदी है. करीब 23 फीसदी कृषि एडवांस के रूप में दिये गये हैं.
सरकारी स्कीम में पूरा सहयोग : श्री साहू ने कहा कि बैंक सरकारी स्कीम में पूरा सहयोग कर रही है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से करीब 20 हजार, जीवन ज्योति स्कीम से करीब 5339 तथा अटल पेंशन योजना से 1815 लोगों को जोड़ा गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के करीब 48 लाभुक हैं. श्री साहू ने कहा कि राज्य में जमीन मॉरगेज की समस्या है. एसएलबीसी की बैठक में मामला उठा है. इसके लिए सरकार रास्ता निकाल रही है. रास्ता निकलते ही सीडी रेशियो बढ़ जायेगी.
श्री साहू ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक में युवा अधिकारियों से आग्रह किया कि बैंक की प्राथमिकता समझें. बैंक का कारोबार बढ़ाने का प्रयास करें. इस मौके पर जीएम एससी जेना, उप महाप्रबंधक राजन चौधरी, मंडली प्रमुख एससी गौड़, मुख्य प्रबंधक रजत गुप्ता भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें