Advertisement
रांची : साइबर फ्रॉड के भुक्तभोगी अब अपने थाना क्षेत्र में भी करा सकेंगे प्राथमिकी
रांची : समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में एसएसपी अनीश गुप्ता ने सिटी व ग्रामीण क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ बैठक की़ जिन शराब माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज हुई है, उन्हें जिलाबदर करने के लिए रिपोर्ट बना कर अनुशंसा करने को कहा गया है़ शराब माफियाओं के संबंध में विशेष शाखा ने भी रिपाेर्ट दी […]
रांची : समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में एसएसपी अनीश गुप्ता ने सिटी व ग्रामीण क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ बैठक की़ जिन शराब माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज हुई है, उन्हें जिलाबदर करने के लिए रिपोर्ट बना कर अनुशंसा करने को कहा गया है़ शराब माफियाओं के संबंध में विशेष शाखा ने भी रिपाेर्ट दी थी कि सभी थाना क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे शराब का कारोबार हो रहा है़ गौरतलब है कि पिछले साल डोरंडा व इस साल हातमा में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गयी थी़ फिर भी वहां शराब का कारोबार जारी था.
इसके अलावा अब साइबर फ्रॉड के शिकार भुक्तभोगियों को अपने थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज करने की सुविधा देने का निर्णय लिया गया़ यदि इस कार्य में कोई थाना प्रभारी आना-कानी करते हैं, तो उन पर कार्रवाई हाेगी. इसके अलावा मोबाइल छिनतई रोकने के लिए तकनीकी कोषांग में विशेष विशेष सेल का गठन करने का निर्णय लिया गया़
विशेष सेल में कंप्यूटर ट्रेंड 20 जवानों का सेल बनाया गया है. उन्हें थाना से समन्वय बनाने व स्वयं भी अनुसंधान करने को कहा गया है, ताकि छिनतई के मोबाइल बरामद किये जा सके. वर्ष 2013 के पूर्व के 10 महत्वपूर्ण मामलों को स्पीडी ट्रायल के लिए चुना गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement