Advertisement
रांची : बिना एनओसी के दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर को काम सौंपना अनुचित : चेंबर
रांची : झारखंड चेंबर की एफएमसीजी ट्रेड उप समिति की बैठक बुधवार को चेंबर भवन में हुई. व्यापारियों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने डिस्ट्रीब्यूटर को बिना सेटल किये दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर्स को अपना काम सौंप दे रही हैं. इससे पुराने डिस्ट्रीब्यूटर की पूंजी ब्लॉक हो रही है. उनका व्यापार भी प्रभावित […]
रांची : झारखंड चेंबर की एफएमसीजी ट्रेड उप समिति की बैठक बुधवार को चेंबर भवन में हुई. व्यापारियों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने डिस्ट्रीब्यूटर को बिना सेटल किये दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर्स को अपना काम सौंप दे रही हैं. इससे पुराने डिस्ट्रीब्यूटर की पूंजी ब्लॉक हो रही है. उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. जब तक पुराने डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से एनओसी नहीं मिलता, तब तक किसी अन्य डिस्ट्रीब्यूटर को काम नहीं सौंपा जायेगा.
उप समिति के चेयरमैन संजय अखौरी ने कहा कि सरकार द्वारा खुदरा बाजार में विदेशी निवेश को अनुमति देने से परेशानी बढ़ गयी है. सरकार के इस निर्णय से छोटे-छोटे खुदरा व्यापारी चिंतित हैं. मौके पर संजय मोदी, कृष्णा अग्रवाल, सतीश गोयल, महेश अग्रवाल, पंकज तिवारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement