रांची: लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ भाजपा नेताओं ने प्रमंडलवार धरना के दूसरे दिन पलामू प्रमंडल के तीन जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया. भाजपाइयों ने मेदिनीनगर, गढ़वा व चतरा में धरना प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. गढ़वा में धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता श्यामनारायण दूबे ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं होने के कारण आम जनता परेशान है.
भीषण गरमी में बिजली व पानी के लिए जनता तड़प रही है. लेकिन इसके बजाय सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त होकर अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है. प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने कहा कि राज्य में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है. सरकार के मंत्री एवं अधिकारी अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं. आम जनता समय आने पर सरकार को सबक सिखायेगी. मेदिनीनगर में धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया.
सरकार गंभीर नहीं : वीडी राम
सांसद वीडी राम ने कहा कि पलामू में गरमी चरम सीमा पर है. जनता परेशान है. ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी खराब है. तार-पोल लगे हैं, लेकिन ट्रासफारमर नहीं हैं. शहर में जजर्र तार बदले नहीं जा रहे हैं. राजीव गांधी विद्युतीकरण परियोजना अधूरे पड़े हुये हैं. बिजली विभाग समस्या के प्रति गंभीर नहीं होता है, तो जनता के साथ आंदोलन करने को पार्टी बाध्य होगी.
जन विरोधी है हेमंत सरकार की कार्यशैली : सुनील
चतरा के सांसद सुनील सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार की कार्यशैली जन विरोधी है़ यह सरकार आम जनों के हित में काम नहीं कर रही है़ उन्होंने कहा कि चतरा में प्रचुर मात्र में कोयला है, फिर भी यहां के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. बार बार समस्या का समाधान करने की बात तो कर दी जाती है, लेकिन कोई हल नहीं निकलता. लोगों से सिर्फ झूठे वादे किये गये हैं. सिंचाई के साधन नहीं होने के कारण किसान वर्षा पर आश्रित रहते हैं़ हर बार सरकार इस बात का भरोसा दिलाती है कि उनके हित में कई निर्णय लिये जायेंगे लेकिन सभी बातें सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह जाती हैं.