Advertisement
रांची : “3.95 करोड़ की लागत वाली पांच योजनाओं का शिलान्यास
रांची : मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में रविवार को धुर्वा क्षेत्र के चार वार्डों में 3.95 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाली पांच योजनाओं का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल, राम कुमार पाहन, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे. इस दौरान मेयर ने […]
रांची : मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में रविवार को धुर्वा क्षेत्र के चार वार्डों में 3.95 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाली पांच योजनाओं का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल, राम कुमार पाहन, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे. इस दौरान मेयर ने कहा कि सभी संवेदक काम में गुणवत्ता को बनाये रखें. काम समय पर पूरी हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये.
शिलान्यास समारोह के दौरान वार्ड नंबर-41 की योजना में वार्ड नंबर-37 के पार्षद का नाम शिलापट्ट में दर्ज किये जाने पर वार्ड नंबर-41 की पार्षद उर्मिला यादव ने आपत्ति जतायी है. श्रीमती यादव ने कहा कि जब योजना हमारे वार्ड की है, तो उसमें दूसरे वार्ड पार्षद के नाम को अंकित करना कहां तक उचित है? पार्षद ने इस मामले में नगर आयुक्त को पत्र लिख कर निगम के दोषी अभियंता पर कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement