17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आरसीटी के लिए “6000 तक लेते हैं निजी क्लिनिक रिम्स में मुफ्त होता है इलाज

रांची : रिम्स के डेंटल कॉलेज में रूट कैनाल ट्रीटमेंट(आरसीटी) का इलाज मुफ्त होता है. एंडो डॉटिक्स डिपार्टमेंट में जांच से लेकर इलाज का खर्च नि:शुल्क है. वहीं, इसी इलाज के लिए राजधानी के निजी डेंटल क्लिनिक में 4000 से 6000 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. वहीं, इलाज से पहले डॉक्टर का फीस और […]

रांची : रिम्स के डेंटल कॉलेज में रूट कैनाल ट्रीटमेंट(आरसीटी) का इलाज मुफ्त होता है. एंडो डॉटिक्स डिपार्टमेंट में जांच से लेकर इलाज का खर्च नि:शुल्क है. वहीं, इसी इलाज के लिए राजधानी के निजी डेंटल क्लिनिक में 4000 से 6000 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. वहीं, इलाज से पहले डॉक्टर का फीस और एक्सरे आदि का खर्च भी अलग से लिया जाता है.
रिम्स के इंडो डॉटिक्स विभाग में मुफ्त में इलाज मिलने के कारण मरीजों की लाइन लगी रहती है. रूट कैनाल के अलावा फिलिंग व पल्प कैपिंग का इलाज भी यहां मुफ्त किया जाता है. एंडो डॉटिक्स डिपार्टमेंट विभाग के आंकड़ें की मानें, तो विभाग का शुभारंभ नवंबर 2016 काे किया गया था.
करीब डेढ़ साल में विभाग के डॉक्टरों ने 7,800 मरीजों का इलाज किया गया है. इनमें करीब 3500 मरीजों के दांत का रूट कैनाल ट्रीटमेंट किया गया है. वहीं, 15 से 20 मरीजों की पेरी एपाइकल सर्जरी भी की गयी है. इसके अलावा डायरेक्ट एंड इन डायरेक्ट पल्प फिलिंग के साथ-साथ मेरेकल मिक्स फिलिंग पल्प कैपिंग का इलाज भी किया जा रहा है.
एक्सरे और कई जांच भी मुफ्त : रिम्स के डेंटल कॉलेज में मरीजों को इलाज के साथ-साथ एक्सरे व अन्य कई जांच मुफ्त की जाती हैं. इसके अलावा जबड़े की जांच भी मुफ्त हाेती है. वहीं, अन्य क्लिनिक में इसके लिए ही मरीजाें से 100 से 150 रुपये तक लिये जाते हैं.
दांत की समस्या लेकर हमारे विभाग में आनेवाले करीब 7800 मरीजाें का इलाज किया गया है. रूट कैनाॅल पद्धति से 3500 मरीज इलाज करा चुके हैं. विभाग में सभी इलाज मुफ्त किये गये हैं.
डॉ सुमित मोहन, इंचार्ज, एंडो डॉटिक्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें