28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बरियातू रोड की तीन दुकानों में चोरी, नकदी व टायर-टयूब उड़ाये

रांची : बरियातू रोड के अग्रवाल नर्सिंग होम के आगे स्थित राणा ऑटोमोबाइल, मौलेश्वरी टायर दुकान व श्याम स्टील की एस्बेस्टस सीट काट कर चोर ने दुकान में चोरी कर ली. चोर ने राणा ऑटोमोबाइल से 12000 रुपये नकद व पांच चांदी का सिक्का, माैलेश्वरी टायर दुकान से लगभग 50 हजार के टायर-ट्यूब व दराज […]

रांची : बरियातू रोड के अग्रवाल नर्सिंग होम के आगे स्थित राणा ऑटोमोबाइल, मौलेश्वरी टायर दुकान व श्याम स्टील की एस्बेस्टस सीट काट कर चोर ने दुकान में चोरी कर ली.
चोर ने राणा ऑटोमोबाइल से 12000 रुपये नकद व पांच चांदी का सिक्का, माैलेश्वरी टायर दुकान से लगभग 50 हजार के टायर-ट्यूब व दराज में रखे कुछ नकद, श्याम स्टील के काउंटर के दराज में रखे 4000 रुपये नकद व लैपटॉप की चोरी कर ली़ चोर ने श्याम स्टील के बगल में स्थित दवा दुकान में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस संबंध में राणा ऑटोमोबाइल के संचालक जितेंद्र सिंह, मौलेश्वरी टायर दुकान के संचालक विजय नारायण सिंह व श्याम स्टील के संचालक गौरव कुमार ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
चार पहिया वाहन शोरूम राणा ऑटोमाेबाइल के संचालक जितेंद्र सिंह की दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है. फुटेज देखने के बाद जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 1:37 बजे की है़ एक अपराधी शोरूम की छत के एसबेस्टस व फॉल्स सीलिंग को तोड़ कर नीचे आया और चेंबर में घुस कर दराज से 12000 रुपये नकद व पांच चांदी का सिक्का तथा एक जैक लेकर चला गया़ इस दौरान अपराधी ने शोरूम में रखा पानी भी पीया़
चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वह वापस छत के रास्ते ही चला गया. चोर को छत तक पहुंचने में भी कोई परेशानी नहीं हुई, क्योंकि शोरूम में व्हाइट वाशिंग व कुछ मरम्मत का काम होने के कारण पीछे की दीवार पर बांस की लंबी सीढ़ी लगी हुई है़ आशंका जतायी जा रही है कि राणा ऑटोमोबाइल में चोरी करने के बाद चोर ने अन्य तीनों दुकानों को निशाना बनाया, क्योंकि मौलेश्वरी टायर दुकान की छत पर जैक रखा हुआ था़
अाशंका व्यक्त की जा रही है कि जैक से वहां एसबेस्टस काे तोड़ कर चोर अंदर घुसा और फिर जैक के सहारे अंदर से शटर खोल कर टायर-ट्यूब बाहर निकाला़ उसी क्रम में चोर ने श्याम स्टील नामक छड़ व सीमेंट दुकान का एसबेस्टस तोड़ा और वहां भी चोरी की़
राणा ऑटोमोबाइल व मौलेश्वरी टायर दुकान में पहले भी चोरी हो चुकी है़ गौरतलब है कि 10 नवंबर को भी बरियातू थाना के बाउंड्री से सटी तीन दुकानाें में अपराधियों ने चोरी की थी़ उस मामले का भी अब तक खुलासा नहीं हो पाया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें