Advertisement
रांची : नहीं मिले सोनू इमरोज की हत्या के आरोपी, पुिलस लौटी
रांची : सोनू इमरोज की हत्या के आरोपियों की खोज में कोलकाता गयी पुलिस खाली हाथ लौट आयी है़ एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के लोकेशन का पुलिस को पता चला था. इसके आधार पर उस जगह छापेमारी की गयी, लेकिन वे वहां नहीं मिले़ उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ हो गया […]
रांची : सोनू इमरोज की हत्या के आरोपियों की खोज में कोलकाता गयी पुलिस खाली हाथ लौट आयी है़ एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के लोकेशन का पुलिस को पता चला था. इसके आधार पर उस जगह छापेमारी की गयी, लेकिन वे वहां नहीं मिले़ उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ हो गया है, जिस कारण लोकेशन पता करने में काफी परेशानी हुई़ कोलकाता पुलिस से मिले सहयोग के बाद भी आरोपी पकड़ से दूर रहे़
गौरतलब है कि चार नवंबर को सोनू इमरोज की हत्या गैंगवार में डेली मार्केट थाना के समीप स्थित टैक्सी स्टैंड के पास कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में शमशाद, शमशेर, गुगुन, चमरा छोटू, डीसीगुड्डू, लुल्हा कारू, सोनू राइन, अरशद व तबरेज को आरोपी बनाया गया था. एक सीनियर पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के घर वालों पर दबाव बनाया है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि आरोपी शीघ्र ही अदालत में सरेंडर करेंगे़
प्राइम इलाका टैक्सी स्टैंड के पास नहीं है सीसीटीवी
डेली मार्केट, टैक्सी स्टैंड व संकट मोचन मंदिर राजधानी के प्राइम लोकेशन है़ं ऐसे में वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं होने पर एक पुलिस अधिकारी ने चिंता व्यक्त की है.
उनका कहना है कि वह जगह काफी संवेदनशील है. ऐसा लगता है कि वहां पर पुलिस की आंख में धूल झोंक कर कुछ गैरकानूनी काम किया जाता है, जिस कारण वहां कुछ लोग सीसीटीवी लगने देना नहीं चाहते. लेकिन रांची पुलिस वहां पर शीघ्र ही उम्दा क्वालिटी की सीसीटीवी कैमरा लगायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement