रांची : रांची जिले के 236153 में से 211538 विद्यार्थियों को अब तक छात्रवृत्ति मिल पायी है. 24615 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी है. हालांकि, इस वर्ष मई माह में छात्रवृत्ति मद में 27 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. छात्रवृत्ति वितरित करने के बाद अब भी 4.50 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.
शेष विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति वितरित करने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली है, उनकी संख्या कुछ प्रखंडों में काफी अधिक है. बुंडू, नामकुम व तमाड़ प्रखंड में वैसे विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है, जिन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी है.
बुंडू में छात्रवृत्ति के लिए लगभग 9374 लक्ष्य तय था़ इनमें से 7084 विद्यार्थियों का डाटा कल्याण शाखा को मिल चुका है. इनमें से 2290 विद्यार्थियों को अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी है. वहीं, 1377 विद्यार्थियों को साइकिल नहीं मिल पायी है. साइकिल वितरण के लिए 23443 का लक्ष्य रखा गया था. इनमें से 22066 विद्यार्थियों को इस वर्ष डाटा मिल पाया है, जबकि 1377 विद्यार्थियों का कोई डाटा जिला कल्याण शाखा को नहीं मिल पाया है. साइकिल वितरण मद में जिला कल्याण शाखा को लगभग आठ करोड़ रुपये मिले थे. इनमें से अब भी 1.50 करोड़ रुपये शेष बच हुए हैं.
1377 विद्यार्थियों को अब तक नहीं मिल पायी साइकिल
प्रखंडवार छात्रवृत्ति की स्थिति
प्रखंड लक्ष्य डाटा प्राप्त नहीं मिली छात्रवृत्ति
अनगड़ा 14229 14361 132
बेड़ो 14954 13061 1893
बुंडू 9374 7084 2290
बुढ़मू 13615 9868 3747
चान्हो 10003 11478 1475
इटकी 5655 3587 2068
कांके 21481 19999 1482
खलारी 5655 3587 2068
लापुंग 8107 6431 1976
मांडर 14739 14443 296
नगड़ी 7894 8096 202
नामकुम 15189 11885 3304
ओरमांझी 11395 10144 604
राहे 5223 4759 464
रांची 12752 10144 2608
रातू 8985 8171 814
सिल्ली 10338 11490 1152
सोनाहातू 8609 8064 545
तमाड़ 15342 11295 4047