Advertisement
रांची : रसोइयों ने राजभवन के समक्ष मनायी दीपावली
25 सितंबर से बेमियादी धरना पर बैठी है रसोइया मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय रांची : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया/संयोजिका/अध्यक्ष संघ ने राजभवन के समक्ष ही दीपावली मनायी. ज्ञात हो कि राज्य भर की रसोइया 25 सितंबर से अपनी मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष धरना दे रही हैं. संघ ने […]
25 सितंबर से बेमियादी धरना पर बैठी है रसोइया
मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय
रांची : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया/संयोजिका/अध्यक्ष संघ ने राजभवन के समक्ष ही दीपावली मनायी. ज्ञात हो कि राज्य भर की रसोइया 25 सितंबर से अपनी मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष धरना दे रही हैं. संघ ने कहा है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा. रसोइया संघ ने राज्य के स्थापना दिवस पर आत्मदाह की भी चेतावनी दी है.
संघ के अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कहा है कि सरकार उनकी मांगों लेकर गंभीर नहीं है. रसोइया स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगी, लेकिन मांगें पूरी नहीं होने पर सरकार के विरोध में नारेबाजी करेंगी. संघ की मुख्य मांगों में स्कूलों से हटायी गयी रसोइयों को विद्यालय में वापस रखने, तमिलनाडु की तर्ज पर संयोजिका व रसोइया को फोर्थ ग्रेड में शामिल करने, न्यूनतम 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने, विद्यालयों के विलय का निर्णय वापस लेने, 10 माह की जगह पूरे वर्ष का मानदेय देने, रसोइयों के बकाया मानदेय का भुगतान जल्द करने एवं रसोइया व संयोजिका का पांच लाख का बीमा कराने की मांग शामिल है.
विफल हो चुकी है वार्ता : रसोइया संघ की सरकार से हुई वार्ता पहले ही विफल हो गयी है. सरकार की ओर स्पष्ट कर दिया गया है कि रसोइयों को फोर्थ ग्रेड में नौकरी नहीं दी जा सकती. हटायी गयी रसोइया को पुन: रखने पर भी सरकार सहमत नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement