36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मुफ्त में गांजा पीने देने को लेकर हुए विवाद में हुई थी तौफिक की हत्या

हत्याकांड में शामिल चार लोग गिरफ्तार, दो की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी गिरफ्तार विश्वनाथ उरांव महेंद्र प्रसाद कॉलेज में करता था गार्ड का काम रांची : कर्बला चौक के समीप रहने वाले तौफिक की हत्या मुफ्त में गांजा पीने देने को लेकर हुए विवाद में हुई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल […]

हत्याकांड में शामिल चार लोग गिरफ्तार, दो की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
गिरफ्तार विश्वनाथ उरांव महेंद्र प्रसाद कॉलेज में करता था गार्ड का काम
रांची : कर्बला चौक के समीप रहने वाले तौफिक की हत्या मुफ्त में गांजा पीने देने को लेकर हुए विवाद में हुई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल विश्वनाथ उरांव, देवजीत मुखर्जी, अंगद कुमार और सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया है.
हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी गोल्डी वर्मा व बाला की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. यह जानकारी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लालपुर थाना में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी अमन कुमार ने दी.
सिटी एसपी ने बताया कि तौफिक 25 अक्तूबर की रात महेंद्र प्रसाद कॉलेज के समीप स्थित विश्वनाथ उरांव के घर कसाब को खोजने पहुंचा था.
वह पहले से नशे में था. उसने विश्वनाथ को गांजा पिलाने को कहा. इस पर विश्वनाथ उरांव ने बोला कि पैसा निकालो, रोज तुम्हें फ्री में गांजा कौन पिलायेगा. इस पर विश्वनाथ और तौफिक में विवाद होने लगा. विश्वनाथ ने तौफिक को धक्का देकर कमरे से बाहर निकाल दिया. इसके बाद दोनों में मारपीट होने लगी. इसी बीच कमरे से बाला और अंगद भी निकले.
विश्वनाथ और अंगद ने तौफिक का पैर और हाथ पकड़ लिया और बाला ने तौफिक के पेट में चाकू मार कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को महेंद्र प्रसाद कॉलेज जाने के रास्ते सुरभि अपार्टमेंट के पास सड़क पर फेंक दिया. आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल और टोपी भी पुलिस ने घटना स्थल के समीप से बरामद किया है.
विश्वनाथ पूर्व में रंगदारी के केस में जेल जा चुका है. वह महेंद्र प्रसाद कॉलेज में गार्ड का काम करता था. आरोपियों को जेल भेजने के दौरान उनके परिजनों ने लालपुर थाना परिसर में विरोध भी जताया. पुलिस पर परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस बेवजह निर्दोष लोगों को जेल भेज रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें