15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैक्लुस्कीगंज : हाथियों का झुंड देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत

मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज थाना के सीमांत क्षेत्र चारा के जंगलों में हाथियों का झुंड देखे जाने से आसपास के दुल्ली, केदल, हरहु, बसरिया, अंबाटांड़, परसातरी, बरगढ़ा सहित अन्य गांवों में दहशत का माहौल है. मांडर के वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हाथियों का झुंड कहां है व इसमें कितने हाथी हैं, इसकी […]

मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज थाना के सीमांत क्षेत्र चारा के जंगलों में हाथियों का झुंड देखे जाने से आसपास के दुल्ली, केदल, हरहु, बसरिया, अंबाटांड़, परसातरी, बरगढ़ा सहित अन्य गांवों में दहशत का माहौल है.
मांडर के वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हाथियों का झुंड कहां है व इसमें कितने हाथी हैं, इसकी सही जानकारी नहीं मिल पायी है. मजलुम अंसारी के नेतृत्व में हाथी भगाअो दल को उक्त क्षेत्र में तैनात किया गया है. इधर हाथियों के आने की सूचना पर वनपाल अमर कुमार पासवान ने ग्रामीणों को सावधान करते हुए हाथियों के झुंड से दूरी बनाये रखने व उनसे छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की है.
उन्होंने पटाखा, मशाल व लाइट साथ रखने की बात भी कही है. पिछले वर्ष मायापुर क्षेत्र में हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया था. घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज चट कर गये थे. ग्रामीण इस बार सतर्क हैं व रतजगा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें