मलटी में जतरा सह फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बोले पूर्व मंत्री
नामकुम : झारखंड से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकना वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है. आज राज्य के युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं पर सरकार आंकड़े गिना कर अपनी पीठ थपथपाने में लगी है.
उक्त बातें पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कही. वे मंगलवार को मलटी में आयोजित जतरा सह फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में गैर भाजपा सरकार बनने पर खिलाड़ियों को विशेष प्रोत्साहन व नौकरी दी जायेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर राज्य व देश का नाम ऊंचा करें.
अतिथियों ने फुटबॉल प्रतियोगिता में विजयी रही रूपुपीड़ी व उप विजेता डहुटोली की टीम को खस्सी प्रदान किया. मौके पर झाविमो ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक, सुंदरी तिर्की, अजय कच्छप, संजय टोप्पो, शारदा टोप्पो, बचन बड़ाइक, मुन्ना बड़ाइक, विनोद बड़ाइक, सुरेश बैठा, रीता रजनी कुजूर, राजदीप कच्छप, विनोद लकड़ा, अजय लकड़ा, दिलीप, बुल्लू लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.