24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा अवकाश के पहले छठे वेतनमान के एरियर का होगा भुगतान

रांची : फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड (फुटाज) के बैनर तले रांची विवि के पीजी विभाग व अंगीभूत कॉलेज के शिक्षकों ने मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. शिक्षक अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. विवि के शिक्षक आंदोलन को लेकर मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर रहे. पीजी विभाग व अंगीभूत काॅलेजों […]

रांची : फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड (फुटाज) के बैनर तले रांची विवि के पीजी विभाग व अंगीभूत कॉलेज के शिक्षकों ने मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. शिक्षक अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. विवि के शिक्षक आंदोलन को लेकर मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर रहे. पीजी विभाग व अंगीभूत काॅलेजों में पठन-पाठन ठप रहा. मंगलवार काे होनेवाली सभी परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी. धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार व विश्वविद्यालय शिक्षकों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं.
अगर शिक्षकों की मांग पूरी नहीं होती है, तो विवि के शिक्षक दुर्गा पूजा के बाद व्यापक पैमाने पर आंदोलन करेंगे. शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं. धरना स्थल पर अध्यक्ष डॉ हरिओम पांडेय, महासचिव डॉ राजकुमार, डॉ एलके कुंदन, डॉ शकील अहमद, डॉ रामइबाल तिवारी, डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी, डॉ जीतेंद्र, डॉ आनंद ठाकुर, डॉ कंजीव लोचन, डॉ इंदिरा पाठक, डॉ गीता सिंह समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
शिक्षक संघ की मुख्य मांग : विवि शिक्षकों की मुख्य मांगों में एक जनवरी 2006 के बाद नियुक्त पीएचडी व एमफिल डिग्री धारी शिक्षकों को छठे वेतनमान की अनुशंसा के अनुरूप क्रमश: पांच व तीन अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने का प्रावधान लागू करना, विवि में वर्ष 2008 में नियुक्त व सभी स्तर के शिक्षकों को एजीपी का लाभ देना, यूजीसी के निर्देश के अनुरूप वर्ष में 12 व सेवा काल में 300 दिन अर्जित अवकाश देना शामिल है.
धरना में काफी कम शिक्षक हुए शामिल : विवि के शिक्षक धरना को लेकर मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर थे. पर धरना स्थल पर शिक्षकों की संख्या काफी कम थी. दिन के 12 बजे तक धरना स्थल पर उपस्थित शिक्षकों की संख्या 50 से भी कम थी.
धरना स्थल पर पहुंचे वीसी और कुलसचिव
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय व कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी धरना स्थल पर पहुंचे. विवि शिक्षकों ने कुलपति को अपना मांग पत्र सौंपा. कुलपति ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि विवि स्तर पर उनकी जो भी मांग लंबित है, उसका समाधान जल्द कर दिया जायेगा. कुलपति ने कहा कि वर्ष 2008 में नियुक्त सहायक प्राध्यापकों के छठा वेतनमान के बकाया एरियर का भुगतान दुर्गा पूजा अवकाश से पहले कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें