17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नये संवेदकों की संख्या बढ़ायें, काम दें : चौधरी

नये संवेदकों को काम देने में विभागीय स्तर पर हो रही परेशानी का पता लगायें रांची : पेयजल आपूर्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने विभाग में संवेदकों की संख्या बढ़ाने और नये संवेदकों को काम देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद भी नये संवदकों को काम […]

नये संवेदकों को काम देने में विभागीय स्तर पर हो रही परेशानी का पता लगायें
रांची : पेयजल आपूर्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने विभाग में संवेदकों की संख्या बढ़ाने और नये संवेदकों को काम देने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद भी नये संवदकों को काम नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन का कोई मतलब नहीं है. नये संवेदकों को काम देने में विभागीय स्तर पर परेशानी का पता लगा कर उसका समाधान करना चाहिए. मंत्री ने डैमों की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली.
साथ ही पेयजल विभाग को डैमों के स्ट्रक्चर की जांच करा कर गेट व बांध की मरम्मत कराने का आदेश दिया. कहा कि डैमों का निर्माण हुए कई दशक बीत चुके हैं. इनकी स्थिति दुरुस्त करना जरूरी है.
श्री चौधरी ने साहेबगंज, बरही, कांड्रा-रघुनाथपुर, सुंदर पहाड़ी, चित्रा मेगा योजना (साहेबगंज, बरहेट राजमहल), निरसा – गोविंदपुर, पांकी, छतरपुर, पाटन, हरिहरगंज, लेस्लीगंज, शिकारीपाड़ा, चाईबासा मोगरा, बागबेड़ा व छोटा गोविंदपुर योजना की प्रगति पर असंतोष जताते हुए संबंधित अभियंताओं से कार्य में तेजी लाने की बात कही. समीक्षा के दौरान पता चला कि सुंदर पहाड़ी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य 82 प्रतिशत पूरा हो गया है.
इसके बाद संबंधित एजेंसी ने मैकेनिकल साइड का काम बंद कर दिया है. एजेंसी बचे काम को पूरा करने में दिलचस्पी नहीं ले रही है. इस पर मंत्री ने संबंधित कार्यपालक अभियंता को एजेंसी व संवेदक को बुला कर समाधान निकालने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें