Advertisement
रांची़ : छात्र युवराज सिंह के अपहरण के चार आरोपी रिमांड पर
रांची़ : पटना- वैशाली की सीमा से बरामद अपहृत छात्र युवराज सिंह को लेकर पुलिस की टीम आज आयेगी. रांची पहुंचने के बाद पुलिस छात्र और उसके अपहरण के आरोप में पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये छह से अधिक लोगों से पूछताछ करेगी. इसके बाद पूरे मामले का आधिकारिक रूप से खुलासा करेगी. […]
रांची़ : पटना- वैशाली की सीमा से बरामद अपहृत छात्र युवराज सिंह को लेकर पुलिस की टीम आज आयेगी. रांची पहुंचने के बाद पुलिस छात्र और उसके अपहरण के आरोप में पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये छह से अधिक लोगों से पूछताछ करेगी. इसके बाद पूरे मामले का आधिकारिक रूप से खुलासा करेगी. इधर पुलिस ने अपहरण के आरोप में पूर्व में जेल भेजे गये शंकर तिवारी, प्रतीक तिवारी, अर्जुन सिंह चंद्रवंशी और हाजीपुर के जौहरी बाजार निवासी कासीराय को पूछताछ के लिए तीन दिनों के रिमांड पर लिया है.
पुलिस को आरंभिक जांच में जानकारी मिली है कि शंकर तिवारी ने अपहरण के बाद परिजनों को फोन कर फिरौती मांगने से पहले ही छात्र युवराज सिंह के नाम पर एक सिम लेकर रखा था. सिम उसने प्रयोग करने के लिए दूसरे अपहरणकर्ता को दे दिया था. बताया जाता है कि पुलिस की टीम सही समय पर कार्रवाई नहीं करती, तो अपहरणकर्ता वीरेंद्र उर्फ कालू पासवान के सहयोग से युवराज को लेकर बाहर निकल जाते.
छात्र मूल रूप से चतरा के हंटरगंज का रहने वाला है. वह नगड़ा टोली स्थित लॉज में रह कर पढ़ाई कर रहा था. उसके अपहरण को लेकर 28 अगस्त को लालपुर थाना में केस दर्ज हुआ था. अपहरणकर्ताओं ने छात्र के परिजनों से पहले 40 लाख और बाद में 20 लाख फिरौती मांगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement