Advertisement
रांची : मेधावी छात्रों को सम्मानित करेगा मारवाड़ी सम्मेलन
रांची : रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन मारवाड़ी समाज के मेधावी छात्र-छात्राआें को सम्मानित करेगा. इन विद्यार्थियों को द्वितीय हनुमान सरावगी स्मृति प्रतिभा सम्मान से नवाजा जायेगा. वैसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने वर्ष 2017-18 की विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किया है. यह जानकारी सम्मेलन के अध्यक्ष रवि शर्मा ने दी. उन्होंने बताया […]
रांची : रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन मारवाड़ी समाज के मेधावी छात्र-छात्राआें को सम्मानित करेगा. इन विद्यार्थियों को द्वितीय हनुमान सरावगी स्मृति प्रतिभा सम्मान से नवाजा जायेगा. वैसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने वर्ष 2017-18 की विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किया है.
यह जानकारी सम्मेलन के अध्यक्ष रवि शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तीन अक्तूबर निर्धारित है. इच्छुक विद्यार्थी अपनी प्रविष्टि जमा करने के लिए बसंत कुमार मित्तल (मो 9431394318), रवि शर्मा (मो 9470931090) व राकेश मुरारका (मो 9334700270) से संपर्क कर सकते हैं. इस संबंध में संयोजक बसंत कुमार मित्तल ने कहा कि अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व हनुमान सरावगी की स्मृति में प्रतिभा सम्मान पिछले वर्ष से आयोजित किया जा रहा है. सफल आयोजन के लिए संचालन समिति का भी गठन किया गया है. वहीं, कार्यसमिति में विश्वनाथ जाजोदिया, छीतरमल जैन, वासुदेव भाला, आदित्य सरावगी, राकेश जैन, अशोक पुरोहित, प्रमाेद सारस्वत, मोहित वर्मा, अनिल गाड़ाेदिया, पवन शर्मा, विनोद जैन, किशन साबू व अनिल अग्रवाल समेत कई सदस्य शामिल हैं.
सम्मान के लिए तय किये गये हैं मापदंड
वैसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा, जो सीबीएसइ, आइसीएसइ की दसवीं व प्लस-टू में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों. इसके अलावा मारवाड़ी समाज के ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने वर्ष 2017-18 में इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीए, सीएस, सीएफए व एमबीए या अन्य परीक्षाओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है. छात्र-छात्राएं अपने अंक पत्र की छाया प्रति, फोटोग्राफ व मोबाइल नंबर के साथ स्वास्तिक हाउस गांधी चौक अपर बाजार के कार्यालय में जमा कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement