Advertisement
रांची : नागाबाबा खटाल स्थित एमटीएस के बाहर पार्षदों ने फेंकवाया कचरा
सफाई व्यवस्था से क्षुब्ध पार्षदों ने किया प्रदर्शन रांची : राजधानी की सफाई व्यवस्था में लगी रांची एमएसडब्ल्यू की कार्यशैली से क्षुब्ध वार्ड नंबर-29, 30 और 31 के पार्षदों ने गुरुवार को नागाबाबा खटाल स्थित मिनी ट्रांसफर स्टेशन (एमटीएस) में जमकर हंगामा किया. इस दौरान पार्षदों ने वहां खड़े वाहनों का कचरा एमटीएस के बाहर […]
सफाई व्यवस्था से क्षुब्ध पार्षदों ने किया प्रदर्शन
रांची : राजधानी की सफाई व्यवस्था में लगी रांची एमएसडब्ल्यू की कार्यशैली से क्षुब्ध वार्ड नंबर-29, 30 और 31 के पार्षदों ने गुरुवार को नागाबाबा खटाल स्थित मिनी ट्रांसफर स्टेशन (एमटीएस) में जमकर हंगामा किया. इस दौरान पार्षदों ने वहां खड़े वाहनों का कचरा एमटीएस के बाहर ही फेंकवा दिया.
आक्रोशित पार्षदों ने कहा कि कंपनी की कार्यशैली के कारण वे प्रतिदिन अपने वार्ड के लोगों से खरीखोटी सुन रहे हैं. हर दिन सैकड़ों लोग उनके घर आकर शिकायत कर रहे हैं कि उनके मोहल्ले से कचरा नहीं उठा है, उठवा दीजिए. भला एक पार्षद कहां-कहां से कूड़ा उठायेगा? पार्षदों ने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो कंपनी के कचरा ट्रांसफर स्टेशन में ताला लगा दिया जायेगा. विरोध प्रदर्शन में पार्षद अशोक यादव, राहुल चौधरी आदि शामिल थे.
आधे से कम चल रहे हैं वाहन, कैसे उठेगा शहर से कचरा : पार्षदों की मानें, तो कंपनी के आधे से अधिक वाहन मामूली खराबी के कारण लंबे समय से खड़े हैं. 13 हुक लोडर में से केवल एक ही काम कर रहा है, 305 टाटा एस में केवल 160 और 27 काॅम्पैक्टर में मात्र 18 कॉम्पैक्टर चल रहे हैं.
वाहनों के काफी कम संख्या में चलने के कारण मोहल्ले से कचरे का उठाव पूरी तरह से ठप हो गया है. जिन वाहनों से कचरे का उठाव किया जा रहा है, वे हुक लोडरों के खराब रहने के कारण मिनी ट्रांसफर स्टेशन में आकर खड़े हो जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement