रांची : रांची के कपड़ा व्यवसायी भागचंद जैन (पाटनी) का विधि-विधान से बुधवार को हरमू स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. उनके बड़े बेटे नितेश जैन ने मुखाग्नि दी. अंतिम यात्रा दोपहर दो बजे उनके निवास स्थान कांके रोड स्थित श्री राम गार्डेन से निकली, जो कांके रोड, एमआर मार्केट, दिगंबर जैन मंदिर, अपर बाजार होते हुए मुक्तिधाम पहुंची.
उनके आवास पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक डॉ जीतू चरण राम, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. श्री सहाय ने कहा कि भागचंद जैन एक कुशल व्यापारी के साथ-साथ एक सच्चे समाजसेवी भी थे. आज हमने एक अच्छा समाजसेवी भी खो दिया. इसकी भरपाई नहीं की जा सकती. डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि आज भले ही वे हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन समाजसेवा की वजह से वे हमेशा हमारे बीच रहेंगे.
सूरत, गुवाहाटी, मुंबई आदि जगहों से पहुंचे थे सगे-संबंधी : अंतिम यात्रा में सूरत से महावीर जैन, बनारस से अनुज शर्मा सहित भाई संतोष कुमार जैन, पुत्र विकास जैन, भतीजा सुनील, अनिल, नीरज जैन के अलावा मुंबई, छत्तीसगढ़, कोलकाता, दिल्ली, ओड़िशा, रायपुर से पहुंचे सगे-संबंधी, व्यापारी और मित्र शवयात्रा में शामिल हुए. इसके अलावा गिरीश मल्होत्रा, पवन मंत्री, पवन शर्मा, नेमी अग्रवाल, संजय जैन, प्रवीण लोहिया, पुनीत पोद्दार, अमरजीत गिरधर, हरगोविंद गिरधर, राजेंद्र जैन, सुमित जैन, हेमंत जैन, अंचल किंगर, कमल सिंघानिया, कमल जैन, सुभाष विनायका, प्रदीप, सुरेश, सुबोध सेठ, प्रो. सुरेश पंड्या, माहेश्वरी सभा, पंजाबी-हिंदू बिरादरी, लायंस क्लब के पदाधिकारियों के अलावा कई संगठनों के लोग शवयात्रा में शामिल हुए. स्व भागचंद जैन का निधन मंगलवार को मुंबई में हो गया था. उनके नाम से एमआर एंड कंपनी, एमआर ग्रुप, एमआर सेल्स एंड साड़ी आदि फर्म हैं.
स्मृति शेष
भाई भागचंद जैन सरल, मृदुभाषी एवं हंसमुख स्वभाव के थे. कठोर परिश्रमी व व्यक्तित्व के धनी थे. कोई भी आदमी व्यक्तिगत, सामाजिक या पारिवारिक कार्यों के लिए उनके पास जाता था, तो वे सभी की बातें ध्यान से सुनते थे. साथ ही उसके निराकरण का पूरा प्रयास करते थे. उन्होंने न केवल जैन समाज, अपितु संपूर्ण समाज के उत्थान के लिए प्रयास किया.
उनका जीवन सदा समाज की उन्नति में लगा रहा और इसी के बारे में सोचते रहते थे. उनके निधन से जैन समाज ही नहीं, बल्कि संपूर्ण व्यवसाय जगत को जो क्षति हुई है, वह अपूरणीय है. उन्होंने कभी हार नहीं मानी. दूसरों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहे. हमेशा समाज को नयी दिशा देने में अग्रणी रहे.
संतोष जैन, भाई
केंद्रीय महिला श्री महाबीर मंडल सहित अन्य समिति की अोर से अपर बाजार महाबीर चौक में व्यवसायी भागचंद जैन पाटनी को श्रद्धांजलि दी गयी. मंडल अध्यक्ष आभा सिन्हा, पूर्णिमा सिंह, राजीव चौधरी, निर्मल कुमार सिन्हा, मुन्नी मिश्रा, गीता देवी, निशांत सिन्हा, उदय रविदास, लीलू जी, वंशीधर मुंजाल, रिंकू वर्मा, पार्वती सिंह, सीता देवी, प्रभा देवी, अनिता सिन्हा, चिंतामणि देवी, सुनीता देवी सहित अन्य शामिल थीं.