22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश ने लंबी लगायी छलांग, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री के बुलंद इरादे का परिणाम: जेपी नड्डा

रांची : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत की. यह ऐतिहासिक पल है, जो लंबे समय तक याद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश ने लंबी छलांग लगायी है. स्वास्थ्य के […]

रांची : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत की. यह ऐतिहासिक पल है, जो लंबे समय तक याद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश ने लंबी छलांग लगायी है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में मूलभूत परिवर्तन हुआ है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलंद इरादे का परिणाम है.
आज इस योजना व देश के मेगा हेल्थ रिफॉर्म की चर्चा देश-दुनिया में हो रही है. आयुष्मान भारत के तहत पूरे देश के 10 करोड़ 74 लाख परिवार को इसका लाभ मिलेगा और देश की 50 से 55 करोड़ आबादी लाभान्वित होगी. झारखंड के 57 लाख परिवार को इसका लाभ मिलेगा. यह योजना पूरी तरह डिजिटल, कैशलेस और पेपरलेस है. उन्होंने कहा कि इस योजना को धरातल पर उतारने को लेकर पिछले छह-सात माह से प्रदेश स्तर पर बारिकियों से काम किया जा रहा था.
यह योजना डिजिटल इंडिया का सबसे सफल उदाहरण है. इस योजना के तहत लाभुक देश के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में अपना मुफ्त इलाज करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसी प्रकार के पंजीकरण की जरूरत नहीं है. अंगूठे का निशान लगा कर लाभुक इसका लाभ ले सकते हैं. पिछले चार साल में देश में 98 मेडिकल कॉलेज खोले गये हैं.
इसमें झारखंड के पांच मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं. केंद्र सरकार प्रत्येक मेडिकल कॉलेज को लेकर 250-250 करोड़ रुपये दे रही है. इसके अलावा पूरे देश में 1.5 लाख वेलनेस सेंटर खोले जायेंगे. यहां पर डायबिटीज लेप्रोसी, ब्रेस्ट कैंसर समेत कई बीमारियों की मुफ्त में स्क्रीनिंग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें