Advertisement
आज निकलेगी ताजिया मुहर्रम का जुलूस कल
रांची : राजधानी में मुहर्रम का जुलूस शनिवार को निकलेगा. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रांची में सेंट्रल मुर्हरम कमेटी अौर डोरंडा में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अलावा विभिन्न इलाकों में विभिन्न कमेटी के नेतृत्व में यह जुलूस निकलेगा. वहीं, शुक्रवार को ताजिया निकाला जायेगा, जो विभिन्न इलाकों में घूम कर अपने-अपने […]
रांची : राजधानी में मुहर्रम का जुलूस शनिवार को निकलेगा. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रांची में सेंट्रल मुर्हरम कमेटी अौर डोरंडा में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अलावा विभिन्न इलाकों में विभिन्न कमेटी के नेतृत्व में यह जुलूस निकलेगा. वहीं, शुक्रवार को ताजिया निकाला जायेगा, जो विभिन्न इलाकों में घूम कर अपने-अपने अखाड़ों में लौटकर समाप्त हो जायेगा.
शनिवार को मुहर्रम व पहलाम का जुलूस निकाला जायेगा, जो विभिन्न इलाकों से होकर उर्दू लाइब्रेरी, मेन रोड, शहीद चौक, महावीर चौक के समीप स्थित इमामबाड़ा तक जायेगा अौर वहां से अपने परंपरागत मार्ग से होते हुए अपने-अपने कर्बला में जायेगा. वहां नियाज फातिया कर निशान को ठंडा किया जायेगा. उसके बाद सभी जुलूस अपने-अपने अखाड़े में लौट जायेंगे.
बड़ी चौकी निकाली गयी
डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की अोर से गुरुवार की रात नौ बजे बड़ी चौकी कुरैशी मोहल्ला से निकाली गयी. यह यूनुस चौक, बाजार मोहल्ला और विभिन जगहों से होते हुए अपने मोहल्ले में लौट गयी. गाजे-बाजे के साथ निकली इस चौकी में कई गणमान्य लोग शामिल थे. शुक्रवार की शाम को सात बजे ताजिया का जुलूस सभी मोहल्ले से निकल कर युनूस चौक, झंडा चौक, हाथी खाना, दर्जी मोहल्ला, अंसारी मोहल्ला होते हुए पुनः वापस हो जायेगा.
शनिवार को सुबह सात बजे मुहर्रम का जुलूस सभी मोहल्ला से निकल कर अपने-अपने मार्ग से होते हुए यूनुस चौक पहुंचेगा. वहां खेल कूद का प्रदर्शन करते हुए तुलसी चौक, राजेन्द्र चौक, विद्यापति चौक पहुंचेगा. वहीं पर कडरू का सभी जुलूस लेकर सुजाता चौक, उर्दू लाइब्रेरी, मेन रोड, अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक होते हुए पुनः इसी रूट से वापस हो जायेगा. पुन: शाम सात बजे पहलाम का जुलूस निकाला जायेगा. यह यूनुस चौक, तुलसी चौक, आंबेडकर चौक होते हुए राजेंद्र चौक के समीप स्थित कर्बला तक जायेगा.
पुनः इसी मार्ग से रात साढ़े बारह बजे तक जुलूस अपने-अपने अखाड़े में वापस आ जायेगा. अध्यक्ष अशरफ अंसारी, सचिव मुमताज गद्दी, गुलाम गौस अरशद सहित कमेटी के पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं. समिति की अोर से शुक्रवार की रात नौ बजे से युनूस चौक में रस्मे पगड़ी का आयोजन किया गया है. इसमें डीजीपी सहित अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement