रांची : राजधानी के बरियातू रोड स्थित देव दामोदर अपार्टमेंट में श्री केडिया सभा ने 23 सितंबर को दादी जी के मंगल पाठ का आयोजन किया है. कार्यक्रम बरियातू रोड स्थित CN Honda शोरूम के बगल गली स्थित 3D, देव दामोदर अपार्टमेंट में डॉ उमाशंकर केडिया के निवास स्थान पर 3:00 से 6:00 बजे तक होगा.
इस दौरान दादी मां की पावन ज्योति प्रज्वलित कर उनका मंगल पाठ एवं भजन कीर्तन किया जायेगा. 51 महिलाओं के साथ सस्वर मंगलपाठ होगा. इसके उपरांत दादी मां की महाआरती कर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा. सभा के महामंत्री ललित केडिया व मीडिया प्रभारी मधु केडिया ने यह जानकारी दी.