Advertisement
रांची : उपायुक्त ने इवीएम वेयर हाउस का जायजा लिया
रांची : रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने मंगलवार को मोरहाबादी स्थित इवीएम वेयर हाउस में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इवीएम वेयर हाउस पहुंचकर उपायुक्त ने सुरक्षा की हर पहलूओं की जांच की. अधिकारियों से जानकारी भी ली. उन्होंने सीसीटीवी कैमरों का संचालन, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था व सुरक्षा प्रहरियों की तैनाती का […]
रांची : रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने मंगलवार को मोरहाबादी स्थित इवीएम वेयर हाउस में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इवीएम वेयर हाउस पहुंचकर उपायुक्त ने सुरक्षा की हर पहलूओं की जांच की.
अधिकारियों से जानकारी भी ली. उन्होंने सीसीटीवी कैमरों का संचालन, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था व सुरक्षा प्रहरियों की तैनाती का भी जायजा लिया. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. जिला प्रशासन वैसे मतदाताओं को सम्मानित करेगा जिन्होंने 100 वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो.
इसके लिए जिला निर्वाचन द्वारा ऐसे मतदाता के बारे में जानकारी हासिल कर रहा है. प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के पास ऐसे मतदाता की जानकारी हो, तो इसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय के दूरभाष नंबर 0651-2214002 पर दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement