Advertisement
रांची : युवती को बयान के लिए कोर्ट ले जाने से रोका
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली निवासी जगदीश वर्मा के पुत्र अमन कुमार व वहीं की रहनेवाली एक युवती के बीच कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इस मामले में युवती के घरवालों ने गुरुवार को महिला थाना में हंगामा किया़ जब युवती को बयान के लिए महिला थाना से कोर्ट […]
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली निवासी जगदीश वर्मा के पुत्र अमन कुमार व वहीं की रहनेवाली एक युवती के बीच कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है.
इस मामले में युवती के घरवालों ने गुरुवार को महिला थाना में हंगामा किया़ जब युवती को बयान के लिए महिला थाना से कोर्ट ले जाया जा रहा था, तब युवती के घरवाले पुलिस वाहन के आगे आ गये और युवती को कोर्ट ले जाने से रोक दिया़
घरवालों को यह जानकारी हो गयी थी कि युवती अमन कुमार के पक्ष में बयान देगी़ महिला थाना प्रभारी दीपिका कुमारी ने बताया कि युवती सुरक्षा की गुहार लेकर एसएसपी के पास गयी थी. उसने बताया था कि उसके घरवाले अमन कुमार को झूठे केस में फंसाना चाह रहे है़ं
घरवालाें ने युवती को धमकी दी थी कि यदि युवक के पक्ष में बयान दिया, तो युवक को जान से मार दिया जायेगा़ दोनों बालिग हैं एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं. इसलिए युवती का 164 के तहत बयान महत्वपूर्ण है़ वर्तमान में युवती महिला थाना में है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement