Advertisement
रांची : रेल मजिस्ट्रेट चेकिंग में 327 पकड़े गये
रांची : रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को रांची व मूरी रेलवे स्टेशन परिसर में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें बिना टिकट के 50 यात्री तथा रेलवे अधिनियम के उल्लंघन में 277 यात्री सहित कुल 327 यात्रियों को पकड़ा गया. जांच टीम ने इन यात्रियों से 37 हजार रुपये जुर्माना […]
रांची : रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को रांची व मूरी रेलवे स्टेशन परिसर में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें बिना टिकट के 50 यात्री तथा रेलवे अधिनियम के उल्लंघन में 277 यात्री सहित कुल 327 यात्रियों को पकड़ा गया.
जांच टीम ने इन यात्रियों से 37 हजार रुपये जुर्माना वसूला. इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर मुरी उमेश कुमार सिंह, रेल पीपी दिलीप प्रसाद, रेल सीआइ मोती लाल व अन्य स्टाफ उपस्थित थे. मालूम हो कि रेलवे न्यायालय द्वारा सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें अब तक लगभग 1000 लोगों को रेलवे अधिनियम के उल्लंघन में गिरफ्तार कर जुर्माने की रकम वसूली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement