Advertisement
रांची : नक्सली, उग्रवादी समर्थक के रूप में 12 लोग चिह्नित
रांची : रांची जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहनेवाले 12 वैसे लोगों को पुलिस ने चिह्नित किया है, जो नक्सली समर्थक हैं. समर्थकों में अधिकांश लोग तमाड़, सिल्ली और मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. पुलिस के अधिकारी सभी चिह्नित लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रख रहे हैं, ताकि उनके खिलाफ साक्ष्य एकत्रित कर […]
रांची : रांची जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहनेवाले 12 वैसे लोगों को पुलिस ने चिह्नित किया है, जो नक्सली समर्थक हैं. समर्थकों में अधिकांश लोग तमाड़, सिल्ली और मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं.
पुलिस के अधिकारी सभी चिह्नित लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रख रहे हैं, ताकि उनके खिलाफ साक्ष्य एकत्रित कर विधि पूर्वक कार्रवाई की जा सके.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पिछले माह एक और दो अगस्त को नक्सलियों के विरोध दिवस और तीन अगस्त को राज्यव्यापी बंदी के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि रांची जिला में सक्रिय नक्सलियों के समर्थक किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं.
जिसके बाद रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर ने चिह्नित नक्सली समर्थकों की गतिविधियों पर निगरानी रखने और विधि पूर्वक कार्रवाई का निर्देश रांची जिला के पुलिस अधिकारियों को दिया था. जिसके बाद रांची जिला के सीनियर पुलिस अधिकारियों ने चिह्नित लोगों की सूची तैयार कर संबंधित थानेदार को उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने की बात कही है.
जिन्हें समर्थक होने के आरोप में चिह्नित किया है
नाम पता थाना क्षेत्र सहित
शंभु बेदिया ठगरूडीह थाना सिल्ली
भवनाथ बेदिया ठगरूडीह थाना सिल्ली
चंद महतो जुमला थाना सिल्ली
अश्विनी मुंडा जुमला टोला नया कोचा थाना सिल्ली
प्रीतम महतो बेला टाला थाना सोनाहातू
कोलेश्वर महतो रोलाडीह थाना सिल्ली
संतो उर्फ संतोष पूरन बुरूडीह थाना तमाड़
मदन पूरन बुरूडीह थाना तमाड़
दाउद पूर्ति बासुकोचा थाना तमाड़
शफीक अंसारी रड़गांव थाना तमाड़
संदीप कुजूर हरसू थाना मैक्लुस्कीगंज
रोहित यादव लपरा थाना मैक्लुस्कीगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement