22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रांची आयेंगे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन

रांची : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी रविवार को रांची आयेंगे. वे विस्तारा एयरवेज के विमान से सुबह 8.20 बजे आयेंगे. वहीं सड़क मार्ग से चक्रधरपुर डिवीजन जायेंगे. वहां कई लोडिंग प्वाइंट का निरीक्षण करेंगे. मालूम हो कि शनिवार को पीएमओ में बैठक को लेकर उनका दौरा रद्द कर दिया गया था. एजीएम ने […]

रांची : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी रविवार को रांची आयेंगे. वे विस्तारा एयरवेज के विमान से सुबह 8.20 बजे आयेंगे. वहीं सड़क मार्ग से चक्रधरपुर डिवीजन जायेंगे. वहां कई लोडिंग प्वाइंट का निरीक्षण करेंगे. मालूम हो कि शनिवार को पीएमओ में बैठक को लेकर उनका दौरा रद्द कर दिया गया था.
एजीएम ने किया लोहरदगा-टोरी लाइन का निरीक्षण : दक्षिण-पूर्व रेलवे के एजीएम ए दत्ता ने शनिवार को लोहरदगा-टोरी लाइन का निरीक्षण किया. अब वह अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को देंगे. मालूम हो कि रांची-चोपन एक्सप्रेस को लोहरदगा-टोरी होते हुए चलाने के लिए रांची रेल डिवीजन ने मुख्यालय को पत्र भेजा है. वहां से मंजूरी मिलने के बाद इस ट्रेन का रूट बदल जायेगा. अभी यह ट्रेन मुरी-बरकाकाना होते हुए चोपन जाती है. इसमें नौ घंटे का समय लगता है. लोहरदगा होकर यह ट्रेन छह घंटे में चोपन पहुंच जायेगी.
इंजीनियर हत्याकांड में दो हिरासत में
रांची़ ऑटोमोबा इल इंजीनियर राकेश कुमार हत्याकांड में पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है. राकेश की हत्या सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के आर्यपुरी में हुई थी़ पुलिस हिरासत में लिये गये लोगों की संलिप्तता पर जांच करने के साथ-साथ विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है. वरीय अधिकारियों के अनुसार पुलिस मामले में खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग की बात ही सामने आयी है. उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस पूर्व में राकेश की प्रेमिका से पूछताछ कर चुकी है. कुछ अन्य लोगों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें