Advertisement
रांची : दागी अफसर पिछले एक वर्ष से हैं कृषि विपणन पर्षद में उप-निदेशक
रांची : राज्य कृषि विपणन पर्षद में पिछले एक वर्ष से एक दागी अफसर उप-निदेशक के पद में कार्य कर रहे हैं. बाजार पर्यवेक्षक राकेश कुमार सिंह को उप-निदेशक का प्रभार दिया गया है. अप्रैल 2017 में श्री सिंह को उप-निदेशक, विपणन का प्रभार दिया गया था. गढ़वा बाजार समिति के सचिव के पद पर […]
रांची : राज्य कृषि विपणन पर्षद में पिछले एक वर्ष से एक दागी अफसर उप-निदेशक के पद में कार्य कर रहे हैं. बाजार पर्यवेक्षक राकेश कुमार सिंह को उप-निदेशक का प्रभार दिया गया है. अप्रैल 2017 में श्री सिंह को उप-निदेशक, विपणन का प्रभार दिया गया था.
गढ़वा बाजार समिति के सचिव के पद पर रहने के दौरान श्री सिंह को एसीबी ने एक लाख रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. एसीबी के गिरफ्तारी के बाद श्री सिंह को वर्ष 2016 में निलंबित कर दिया था. निलंबन की अवधि खत्म होते ही इन्हें उप-निदेशक का प्रभार दे दिया गया. विभागीय स्तर पर श्री सिंह पर भ्रष्टाचार को आरोप लगे हैं.
बाजार समितियों के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित व्यापारियों ने इनकी शिकायत कृषि सचिव को की है. बावजूद इसके अब तक श्री सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाजार समिति के पर्यवेक्षकों की शिकायत थी कि श्री सिंह को नियम विरुद्ध उप-निदेशक का प्रभार दिया गया है. बाजार पर्यवेक्षक को उप-निदेशक नहीं बनाया जा सकता है.
20 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी ने की थी शिकायत, उनसे ही मांगा गया जवाब
कृषि और सहकारिता विभाग के बाजार समितियों से जुड़े 20 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों ने श्री सिंह के खिलाफ विभाग में शिकायत दर्ज करायी थी. इनके खिलाफ एसीबी में चल रहे मामले और उप-निदेशक का प्रभार दिये जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज करायी थी.
उप-निदेशक को हटाने या कार्रवाई करने के बजाय शिकायतकर्ताओं से ही शपथ पत्र मांगा गया. शपथ पत्र नहीं देने पर कार्रवाई की बात कही गयी. प्रभारी सचिव अभिजीत तिर्की, परमानंद बोबोंगा, हरि नारायण ठाकुर, सतीश कुमार, वंदना लाल, रंजु कुमारी सहित कई बाजार पर्यवेक्षकों ने विभागीय सचिव के समक्ष आपत्ति दर्ज करायी थी.
व्यवसायियों ने उप-निदेशक के बारे में क्या कहा
व्यवसायी संघ की ओर से विभागीय सचिव को पत्र लिख कर बताया गया कि वर्ष 2014 से 2016 तक राकेश कुमार सिंह गढ़वा बाजार समिति में सचिव के पद पर कार्य किया. इस दौरान यहां भ्रष्टाचार के कीर्तिमान बनाये. गढ़वा बाजार समिति में पैसे लेकर दुकान, गोदाम और जमीन का आवंटन किया. दो सब्जी व्यवसायियों से डेढ़ लाख रुपये घूस मांगने के आरोप लगा. इसके बाद एसीबी ने एक लाख रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement