Advertisement
कांके : बुकरू की पीएनबी शाखा में 4.29 लाख रुपये की डकैती
दोपहर में पांच हथियारबंद डकैतों ने घटना को दिया अंजाम रांची/ कांके : कांके में बुकरू चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दिनदहाड़े पांच हथियारबंद डकैतों ने कैशियर व अधिकारी को कब्जे में लेकर चार लाख 29 हजार 75 रुपये की डकैती कर ली. घटना गुरुवार को दिन के लगभग 12:30 बजे घटी. […]
दोपहर में पांच हथियारबंद डकैतों ने घटना को दिया अंजाम
रांची/ कांके : कांके में बुकरू चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दिनदहाड़े पांच हथियारबंद डकैतों ने कैशियर व अधिकारी को कब्जे में लेकर चार लाख 29 हजार 75 रुपये की डकैती कर ली. घटना गुरुवार को दिन के लगभग 12:30 बजे घटी. सूचना पाकर डीएसपी अमित कच्छप, थाना प्रभारी राजीव रंजन, गोंदा थाना प्रभारी एके द्विवेदी, इंस्पेक्टर एके सिंह बैंक पहुंचे और जांच शुरू की.
बैंक कर्मियों के साथ शाखा प्रबंधक शुभागिनी कुमारी ने बताया कि पांच की संख्या में 25 से 30 वर्ष के युवक हाथ में रिवॉल्वर लहराते आये और सफाई सेवक रंजीत महली की कनपट्टी में रिवॉल्वर सटा कर उसे कब्जे में ले लिया. इसके बाद एक बदमाश कैशियर पीयूष खलखो के काउंटर पर पहुंचा और कैश लूट लिया. इसके बाद उसे कब्जे में लेकर अधिकारी सुभाष के पास ले गया. उनके साथ मारपीट भी की. काउंटर पर रखा कैश व स्ट्रांग रूम का लॉकर खुलवा कर कुल चार लाख 29 हजार 75 रुपये लेकर चलते बने.
कर्मचारी को स्टाफ रूम में बंद कर दिया : अपराधियों ने जाते समय सभी छह बैंक स्टाफ को एक कमरे में बंद कर दिया. साथ ही सभी का मोबाइल छीन लिया. घटनाक्रम लगभग 10 मिनट तक चली. बाद में जाते समय बैंक में ही सभी का मोबाइल फेंक दिया. कर्मचारियों ने बताया कि वे सभी लगभग 20 मिनट बाद दरवाजा तोड़ कर बाहर निकले और कांके थाना को सूचना दी. एक डकैत हेमलेट पहने हुए था.
जबकि चार का चेहरा खुला था. डकैत शर्ट व टी-शर्ट पहने हुए थे और हिंदी में बात कर रहे थे. पांचों के पास हथियार था. डकैत जाते समय बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर भी साथ ले गये. घटना के समय बैंक में छह ग्राहक थे इन्हें भी स्टाफ रूम में बंद कर दिया था. सूचना पाकर बैंक के मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार जैन, उपमंडल प्रमुख एसके कुकरेजा, सुरक्षा पदाधिकारी डिप्टी कमांडेंट दीपक राम सहित कई बैंक अधिकारी बैंक पहुंचे व घटना की जानकारी ली.
अपराधियों के निशाने पर हमेशा रहे हैं बैंक
रांची : पहले भी अपराधियों के निशाने पर बैंक रहे है़ं 22 जून को पिठौरिया थाना क्षेत्र के हुंदूर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा मेें 7़ 19 लाख की डकैती हुई थी़ एक महीने के बाद चार अपराधी पकड़े गये थे और उनके पास से 3़ 53 लाख रुपये बरामद किये गये थे़ चार जून को झारखंड ग्रामीण बैंक की बालालौंग शाखा मेें अपराधियों ने डाका डाला था और डेढ़ लाख रुपये लूटे थे. 11 अप्रैल को हरमू बाइपास रोड में दिन दहाड़े तीन अपराधियों ने इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा लूट ली थी़
बैंक डकैती मामले में अपराधियों की पहचान सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर हो गयी है़ मामले का शीघ्र खुलासा हो जायेगा़ तीन युवक बैंक के अंदर घुसे थे़ उनमें एक हेलमेट पहने हुए था, जबकि दो अपराधी बैंक के बाहर निगरानी रखे हुए थे. एक दो दिन में रांची पुलिस को इस मामले में सफलता मिलने की पूरी संभावनाहै़
-अनीश गुप्ता, एसएसपी
बैंक में नहीं था गार्ड, न ही पुलिस का था पहरा
डीएसपी अमित कच्छप ने बताया कि डकैत बाइक से आये थे व डकैती करने के बाद कांके की ओर भागे. घटना के समय बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था न ही पुलिस का पहरा था. पुलिस प्रशासन जांच कर रही है. अपराधी शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे. बैंक के मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि घटना की जानकारी ली गयी है. बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं था.
जहां गार्ड होते हैं, वहां भी डकैती होती है
पीएनबी के सर्किल हेड पीके जैन ने कहा कि डकैत 4,29,000 रुपये ले गये हैं. पुलिस तहकीकात कर रही है. बैंक में किसी गार्ड के नहीं होने पर पूछने पर कहा कि बहुत सारे ब्रांच में गार्ड नहीं है. गार्ड अगर रिटायर हो जाते हैं, तो नियुक्ति होती है. प्रक्रिया चल रही है. जब नियुक्ति हो जायेगी, तो भेज दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जहां गार्ड होते हैं, वहां भी डकैती होती है.
गार्ड की वजह से डकैती नहीं रुकती. वहीं ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर्स एसोसियेशन, रांची शाखा के महासचिव प्रशांत शांडिल्य ने कहा कि हर बैठक में सुरक्षा गार्ड और चपरासी की डिमांड की जाती है. लेकिन बैंक प्रबंधन ध्यान नहीं देता है. बैंक में आम आदमी का पैसा सुरक्षित नहीं रहेगा, तो वे पैसा कैसे रखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement