रांची: चान्हो की भाजपा नेत्री सोनी तब्बसुम ने वहीं के एक इंजीनियर युवक दानिश से अपनी पुत्री की डोरंडा मजार में जबरन शादी करा दी और दोनों को बंेगलुरु भेज दिया़ दानिश बेंगलुरु में इंजीनियर है़ जानकारी मिलने पर सोमवार को दानिश के पिता जाकिर अंसारी शिकायत लेकर डोरंडा थाना पहुंचे और अपने पुत्र के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी़ इस संबंध में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है़
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले जब दानिश बंेगलुरु जा रहा था, उसी समय सोनी तब्बसुम ने स्कॉर्पियो से दानिश का अपहरण कर लिया था और मजार में निकाह करा कर दोनों को बंेगलुरु भेज दिया था़ सोमवार को दानिश अपनी पत्नी के साथ रांची लौटा, तो उसके पिता जाकिर ने इसकी जानकारी डोरंडा पुलिस को दी़ बाद में लड़की पक्ष के लोग भी डोरंडा थाना पहुंचे और हंगामा किया़ डोरंडा थाना प्रभारी ने समझा कर मामला शांत कराया़