Advertisement
रांची : ट्वीट कर परेशानी बता सकेंगे श्रद्धालु
रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने देवघर में श्रावणी मेला के महत्व को देखते हुए सकारात्मक छवि बना कर काम करने के निर्देश दिये हैं. कहा है कि देवघर और बासुकीनाथ आनेवाले श्रद्धालुओं के भव्य स्वागत का इंतजाम होना चाहिए. मेला के महत्व को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित और प्रसारित करने […]
रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने देवघर में श्रावणी मेला के महत्व को देखते हुए सकारात्मक छवि बना कर काम करने के निर्देश दिये हैं. कहा है कि देवघर और बासुकीनाथ आनेवाले श्रद्धालुओं के भव्य स्वागत का इंतजाम होना चाहिए. मेला के महत्व को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित और प्रसारित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी मेला में आने का निमंत्रण मुख्यमंत्री द्वारा भेजा जा रहा है. श्री बर्णवाल सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभाकक्ष में श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर प्रेस से बात कर रहे थे. श्री वर्णवाल ने कहा कि श्रद्धालु @ dasraghuvar पर ट्वीट कर अपनी परेशानी बता सकते हैं.
श्रावणी मेला में देवघर व बासुकीनाथ के मीडिया कर्मियों के लिए वातानुकूलित मीडिया सेंटर बनाया गया है, जिसका उपयोग समाचार संप्रेषण में किया जा सकेगा. मेला के दौरान मुख्यमंत्री श्रद्धालुओं से सीधी वार्ता भी करेंगे. व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में चिकित्सक, पुलिसकर्मी एवं अन्य कर्मी लगाये गये हैं.
बैठक में विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादकों ने देवघर व बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी की व्यवस्थाएं, इंट्रीग्रेटेड डिजास्टर मैनेजमेंट क्राउड कंट्रोल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, मंदिर के बेलपत्रों, फूलों आदि को प्रोसेस कर के फिर से उपयोग के लायक बनाने, हेड काउंट मशीन, कूल पेंट ऑन रोड, मंदिर में एलइडी आउट, डोर डिस्प्ले स्क्रीन जैसे विषयों पर चर्चा की. बैठक में बासुकीनाथ में श्रावणी मेला के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा की गयी. मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राम लखन प्रसाद गुप्ता, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर सचिव रमाकांत सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement