Advertisement
रांची : आजसू नेता सरजीत मिर्धा ने ली थी जमानत
रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के लाइन टैंक रोड चडरी निवासी आजसू नेता सरजीत मिर्धा को कोतवाली पुलिस ने कांड संख्या 170/12 मामले में स्थायी वारंट के अाधार पर 24 जुलाई को गिरफ्तार किया था. उन्हें विशेष छापामारी अभियान में गिरफ्तार करने की बात कोतवाली पुलिस ने बतायी थी. लेकिन उस मामले में उन्होंने पहले […]
रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के लाइन टैंक रोड चडरी निवासी आजसू नेता सरजीत मिर्धा को कोतवाली पुलिस ने कांड संख्या 170/12 मामले में स्थायी वारंट के अाधार पर 24 जुलाई को गिरफ्तार किया था. उन्हें विशेष छापामारी अभियान में गिरफ्तार करने की बात कोतवाली पुलिस ने बतायी थी. लेकिन उस मामले में उन्होंने पहले ही जमानत ले ली थी़ जमानत का कागज दिखाने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया़
इधर, सरजीत मिर्धा का कहना है कि यह मामला केवल मारपीट का है़ जिस समय प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, उस समय हत्या के प्रयास की धारा लगायी गयी थी, लेकिन सुपरविजन में यह धारा हटा ली गयी थी़ इस मामले में 17 जुलाई 2018 को मैंने जमानत ली थी, जमानत का कागज भी मैंने कोतवाली पुलिस को दिया था़ फिर भी कोतवाली पुलिस ने उस केस में स्थायी वारंट दिखा दिया. यह मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement