रातू. शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय मुरगू के प्रांगण में दोपहर करीब एक आजीविका महिला ग्राम संगठन का उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा था. स्कूल की प्रधानाध्यापिका उषा रानी ने स्कूल बंद कर सभी बच्चों को कार्यक्रम में भेज दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गांव की महिला समिति ने उनसे कहा था कि स्कूल परिसर में कार्यक्रम करना है, कुछ नहीं होगा. वहीं मामले में बीइइओ सीमा कुमारी ने बताया कि स्कूल में कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं दी गयी थी.
महिलाअों को स्वावलंबी बनाने का प्रयास : विधायक क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जायेगा. इसके लिए महिला समिति बना कर एकजुट रहने की आवश्यकता है. उक्त बातें हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय मुरगू के प्रांगण में आजीविका महिला ग्राम संगठन के उद्घाटन समारोह में कही. कार्यक्रम को भाजपा अजजा ग्रामीण जिलाध्यक्ष कृष्णा भगत, जेम्स बोन खलखो, गोपाल प्रसाद ने संबोधित किया. अध्यक्षता अनिता टोप्पो ने की. संचालन सुधा देवी ने किया.